मिलावटी मसाला फैक्टरी का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
पुलिस व खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी करके मिलावटी मसाला बनाने के आरोप में कारखाने के मालिक व अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान के पूर्वस्थली थाना क्षेत्र के पिला ग्राम पंचायत क्षेत्र के खार दत्त पाड़ा में खाद्य सुरक्षा विभाग व पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर मिलावटी मसाला बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया. मामले में कारखाने के मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार को आरोपियों को कालना महकमा अदालत में पेश किया गया. खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि खार दत्तपाड़ा में मिलावटी मसाला बना कर बेचे जाने की शिकायतें काफी समय से मिल रही थीं. पुलिस व खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी करके मिलावटी मसाला बनाने के आरोप में कारखाने के मालिक व अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि लंबे समय से ये लोग खाना पकाने में इस्तेमाल होनेवाले विभिन्न मसालों के साथ रंग मिलाया करते थे. इनमें धनिया, जीरा, मिर्च, हल्दी आदि शामिल थे. शिकायत मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग व पुलिस ने साझा छापेमारी करके मिलावटी मसाला फैक्टरी का पर्दाफाश किया. फैक्टरी के मालिक का नाम समीरुल शेख बताया गया है. उसके घर में छापेमारी करके मसाला बनाने में प्रयुक्त होनेवाली सामग्रियों को जब्त कर लिया गया. इसके अलावा, समीरुल शेख व उसकी फैक्टरी के तीन कर्मचारियों मनीरुल शेख, केस्टो सिंह व सहमल शेख को दबोचा गया है. मामले के प्रकाश में आने के बाद से इलाके के लोगों में रोष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है