बीरभूम.
जिले के सैंथिया में मरम्मत के बाद सेतु से बुधवार को आवाजाही चालू हो गयी. वहीं, सिउड़ी में अस्थायी मार्ग गुरुवार से खुलेगा. प्रशासन को मयूराक्षी नदी पर दो पुलों की चिंता है. सैंथिया में मयूराक्षी नदी पर सेतु 173 दिनों तक मरम्मत के लिए बंद थी. बुधवार को आम लोगों की आवाजाही के लिए सेतु को खोल दिया गया. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) बीते साढ़े पांच माह से 63 साल पुराने सेतु का जीर्णोद्धार करा रहा है. हाल ही में पुल को 2-बी नेशनल हाइवे में शामिल किया गया है. सिउड़ी सदर के महकमा अधिकारी सुप्रतीक सिन्हा ने बताया कि सैंथिया सेतु बुधवार को दोपहर के बाद जनता के लिए खोल दिया गया है. इस सेतु से वाहन गुजरने लगे. सेतु मरम्मत के प्रभारी इंजीनियर देबांजन मुखोपाध्याय ने बताया कि आज सेतु के खुल जाने के बावजूद नीचे कार्बन फाइबर कवरिंग का काम अगले माह तक जारी रहेगा. सेतु के 45 बेयरिंग बदले जा चुके हैं. इससे पहले सैंथिया के मेयर विप्लब दत्ता ने कहा था, ””””अगर यह सेतु खुल जाये, तो शहर को थोड़ी राहत मिलेगी.”””” उधर, सिउड़ी में तिलपाड़ा पुल की मरम्मत के लिए मयूराक्षी नदी पर लंबी अस्थायी सड़क बनायी गयी है. यह अस्थायी सड़क गुरुवार को वाहनों के लिए खुलेगी. बिल्डर काजल शाह ने कहा, वेल्डेड सड़क बनाने के लिए मयूराक्षी नदी में 40 पाइप लगाये गये हैं, ताकि दिन व रात के दौरान वाहनों की आवाजाही में कठिनाई ना हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है