अपहरण कांड : कांकसा में मुख्य आरोपी को लेकर बुदबुद पुलिस ने की पड़ताल
पश्चिम बर्दवान के बुदबुद थाने की पुलिस टीम बिरुडीहा के व्यापारी जयंत गोडाई के अपहरण की घटना के सिलसिले में मुख्य आरोपी संजीव पांडा को लेकर कई जगहों पर गयी और छानबीन कर यह जानने की कोशिश की कि अगवा करने की पूरी साजिश को कैसे अंजाम दिया गया. मामले में अब तक पुलिस ने कांकसा व दुर्गापुर से मुख्य आरोपी समेत कुल पांच आरोपी दबोचे हैं.
पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान के बुदबुद थाने की पुलिस टीम बिरुडीहा के व्यापारी जयंत गोडाई के अपहरण की घटना के सिलसिले में मुख्य आरोपी संजीव पांडा को लेकर कई जगहों पर गयी और छानबीन कर यह जानने की कोशिश की कि अगवा करने की पूरी साजिश को कैसे अंजाम दिया गया. मामले में अब तक पुलिस ने कांकसा व दुर्गापुर से मुख्य आरोपी समेत कुल पांच आरोपी दबोचे हैं. सोमवार को मुख्य आरोपी संजीव पांडा को लेकर बुदबुद पुलिस टीम कांकसा थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर गयी और मामले की तह में जाने की कोशिश की. बाद में पुलिस ने बताया कि व्यापारी के परिवार से फिरौती की रकम लेने के बाद अपहर्ताओं ने बंधक जयंत गोड़ाई को जंगल में छोड़ दिया था. पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी संजीव ने बताया कि फिरौती के ढाई लाख रुपये अकेले उसने ही लिये थे. पुलिस उससे ली गयी फिरौती की रकम भी बरामद करने में लगी हुई है. साथ ही पुलिस यह भी छानबीन कर रही है कि इस अपहरण कांड में उनके साथ क्या और लोग भी थे. यदि हां, तो वे लोग कहां हैं.मालूम रहे कि गत 10 जनवरी को पानागढ़ बाइपास से बिरुडीहा के व्यापारी जयंत गोड़ाई को अगवा कर लिया गया था. अपहर्ताओं के चंगुल से छूटने के बाद व्यापारी जयंत गोड़ाई ने 13 जनवरी को बुदबुद थाने में जाकर शिकायत की थी. उसके बाद केस दर्ज कर जांच में जुटी बुदबुद थाने की पुलिस ने पश्चिम बर्दवान के दुर्गापुर व कांकसा से कुल पांच आरोपी दबोचे. आरोपियों के पास से अवैध आग्नेयास्त्र व अन्य असलहे भी जब्त किये गये. यह जानकारी कुछ दिन पहले डीसीपी-ईस्ट अभिषेक गुप्ता ने प्रेस मीट करके दी थी. अपहरण कांड की सघन पड़ताल में पुलिस लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है