17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निमित्रा पाॅल ने दामोदर नदी पर पुल बनाने को लेकर केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा

केंद्रीय मंत्री ने उचित कदम उठाने का दिया आश्वासन

आसनसोल. दामोदर नदी पर स्थायी पुल बनाने की मांग को लेकर आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक तथा प्रदेश कमेटी सदस्य अग्निमित्रा पाॅल तथा बांकुड़ा जिले की सालतोड़ा विधायक चंदना बाउरी ने केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और अंतर्देशीय जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से नयी दिल्ली में मुलाकात की. अग्निमित्रा पाल ने कहा कि उन्होंने दामोदर नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से मुलाकात की. उन्हें बताया कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए इस पुल की कितनी जरूरत है. कुल मिलाकर उनकी सार्थक चर्चा हुई. यह परियोजना लंबे समय से अपेक्षित है. जिसे पिछले 50 वर्षों से लागू नहीं किया गया है. दुर्भाग्य से यह सत्य है कि राज्य सरकार द्वारा इस क्षेत्र के निवासियों की लगातार उपेक्षा की गयी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बुनियादी ढांचा विकास उनका लक्ष्य नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री से लंबे समय से चले आ रहे इस मुद्दे को हल करने का अनुरोध किया है. यहां के लोग पहले की लेफ्ट और अब की तृणमूल कांग्रेस सरकार के कामकाज से बार-बार निराश हो चुके हैं. ममता बनर्जी के पास दान खैरात के लिए करोड़ों रुपये हैं. लेकिन वह जनता के वास्तविक विकास के बारे में नहीं सोचती हैं. वास्तविक विकास के हित में केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह समस्या को शीघ्र हल करने के लिए जो भी करना होगा वह करेंगे. वह जल्द ही कार्यालय के अधिकारियों को भेजकर जांच करायेंगे. गौरतलब है कि बर्नपुर रीवर साइड स्थित नेहरू (लैमियर) पार्क के पीछे दामोदर नदी पर पुल के निर्माण की परियोजना बहुत पहले बनायी गयी थी. लेकिन लंबे समय से मांग के अनुरूप स्थायी पुल नहीं बन पाया है. दोनो जिलों के लोगों की मांग पर सालतोड़ा ब्लॉक की ओर से अस्थायी बांस का सेतु बनाया गया था. पुल से छोटी गाड़ियां एवं इलाके के लोग आवागमन करते हैं. पुल नदी के पार पश्चिम बर्दवान जिले को बांकुड़ा और पुरुलिया से जोड़ती है. हर साल मानसून की बारिश के दौरान और डीवीसी से पानी छोड़े जाने के कारण पुल बह जाता है. इस साल भी अगस्त महीने के पहले सप्ताह में हुई भारी बारिश में पुल बह गया. नदी पार करने के लिए लोग नाव का उपयोग कर रहे हैं. जान जोखिम में डालकर भी लोगों का आवागमन बदस्तूर जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें