जिला कमेटी के चेयरमैन पर पार्टी को कमजोर करने का लगाया आरोप

तृणमूल के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन ने सोमवार को संगठन की वर्तमान स्थिति को लेकर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल का संगठन जमीन स्तर पर समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि इसके जिम्मेवार जिला चेयरमैन तथा पूर्व विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष उज्जवल चटर्जी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 9:37 PM

आसनसोल.

तृणमूल के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन ने सोमवार को संगठन की वर्तमान स्थिति को लेकर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल का संगठन जमीन स्तर पर समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि इसके जिम्मेवार जिला चेयरमैन तथा पूर्व विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष उज्जवल चटर्जी हैं. कुल्टी से तृणमूल के संगठन को कमजोर करने वाले जिम्मेवार व्यक्ति को पार्टी त्वरित कार्रवाई कर निलंबित करने की जरूरत उन्होंने बतायी. उनका कहना था कि वार्ड संख्या 63 के पार्षद गायब हैं. उनके ऊपर भी कई गंभीर आरोप हैं. ऐसे में संगठन का कार्य तथा वार्ड में नागरिकों की समस्याओं का समाधान लंबित पड़ा है. उक्त विषय को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष को सूचित किये जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. यही वजह है कि कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल का वोट दिनों दिन घटता जा रहा है. उन्होंने जिला कमेटी तथा प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों से मांग की कि कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में संगठन को कमजोर करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाये तथा संगठन के पुनर्गठन की व्यवस्था की जाये. इस दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विमान आचार्य ने भी अपनी बातें रखी.

उज्जवल चटर्जी ने आरोपों को बताया निराधार

तृणमूल जिला कमेटी चेयरमैन उज्जवल चटर्जी ने कहा कि वे इस तरह की गैर जरूरी बातों पर प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता महसूस नहीं करते है. एक व्यक्ति रात के अंधेरे में उधारी के डर से बिना किसी को बताये भाग जाता है. उसे लेकर पार्टी क्या कर सकती है? उन्होंने कहा कि उक्त वार्ड को लेकर पार्टी नेतृत्व पूरी तरह से जागरूक है. उक्त वार्ड के नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, यह सुनिश्चित करने के लिए वह सक्रिय हैं. पिछले लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ उनके वार्ड में ही पार्टी को बढ़त मिली थी. उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं. दरअसल वह पिछले चुनाव में हाथों में तृणमूल का झंडा लेकर भाजपा के लिए काम कर रहे थे.

आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वसीम उल हक ने कहा कि जो लोग दूसरों पर आरेाप लगा रहे हैं. उन्हें सबसे पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए. पहले वह यह सोचें कि उन्होंने खुद क्या किया है. वार्ड संख्या 63 में विकास कार्य सुचारू तरीके से जारी है. ममता बनर्जी के नेतृत्व में प्रत्येक वार्ड में समान रूप से विकास कार्य हो रहा है. कोई भी संस्थान व्यक्ति से बडा होता है. उक्त वार्ड में किसी भी नागरिक को विकास कार्यों को लेकर कोई शिकायत नहीं है क्योंकि वहां पर पार्षद के बिना भी विकास कार्य अपनी गति से चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version