पुरुलिया अस्पताल के निजी सुलभ शौचालय में शराबखोरी, दो को किया गया गिरफ्तार
देश के अस्पतालों व चिकित्सा-केंद्रों में डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गयी है.
पुरुलिया. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर की हैवानियत के बाद हत्या ने बंगाल समेत देशभर को झकझोर कर रख दिया है. देश के अस्पतालों व चिकित्सा-केंद्रों में डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गयी है. आरजी कर की घटना में पीड़ित परिवार को न्याय व दोषी को सजा देने के साथ ही अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लाने की मांग हो रही है. इस बीच, पुरुलिया के सरकारी अस्पताल से अप्रिय तस्वीर सामने आयी है. पुरुलिया देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के सदर अस्पताल कैंपस के निजी सुलभ शौचालय में शराबखोरी का अड्डा चलाने की खबर से हड़कंप मच गया है. अस्पताल कैंपस के अंतिम छोर पर एक निजी संस्था यह सुलभ शौचालय चलाती है. मामले का पता चलते ही पुलिस हरकत में आयी और उक्त शौचालय की देखरेख करनेवाले नारायण प्रमाणिक व उसके अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया गया. अस्पताल में शराब पीते हुए कुछ लोगों का फोटो सामने आया है, तब से खलबली मच गयी है. इस बाबत अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट-कम-वाइस प्रिंसिपल (एमएसवीपी) सुकमल विषयी की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट लिख कर जांच में लग गयी है. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है