VIDEO : मदुरै एक्सप्रेस में आगजनी के बाद आसनसोल रेलमंडल में अलर्ट जारी

आसनसोल-मदुरै एक्सप्रेस ट्रेन में आगजनी की घटना के बाद आसनसोल रेलमंडल पूरी तरह से सतर्क हो गया है. ट्रेनों में किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए आसनसोल रेलमंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज ने विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अलर्ट जारी किया है.

By KumarVishwat Sen | August 30, 2023 1:06 PM

आसनसोल-मदुरै एक्सप्रेस ट्रेन में आगजनी की घटना के बाद आसनसोल रेलमंडल पूरी तरह से सतर्क हो गया है. ट्रेनों में किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए आसनसोल रेलमंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज ने विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अलर्ट जारी किया है. इसके लिए कमर्शियल विभाग और सुरक्षा विभाग की एक जॉइंट टीम बनाई गई है. इस टीम की ओर से स्टेशन और ट्रेनों पर ज्वलशील पदार्थ एवं विस्फोटक सामग्रियों की जांच के लिए कमर्शियल विभाग के दो इंस्पेक्टर और आरपीएफ के दो इंस्पेक्टर के द्वारा पूरे रेलमंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अभियान चलाया जा रहा है. इस टीम में आरपीएफ के करीब 50 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को शामिल किया गया है.

आसनसोल रेलमंडल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस अभियान के तहत आसनसोल स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों के सामानों, सूटकेस और बैग आदि की सघन जांच की जा रही है. इसके साथ ही, रेलवे ने पार्सल कार्यालय पर निगरानी बढ़ा दी है. रेलवे की ओर से बताया गया है कि इस स्टेशन से दैनिक यात्री टाटा-दानापुर ट्रेन, हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन, हावड़ा-कोल्डप्ले एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा लोकल ट्रेनों में भी यात्रा करते हैं और विभाग की ओर से उन दैनिक यात्रियों की भी जांच की जा रही है.

इसके अलावा, कुछ ट्रेनों एस्कॉर्ट पार्टी को भी जांच करने का निर्देश दिया गया है. वरिष्ठ आयुक्त राहुल राज ने यह भी कहा है कि ट्रेन पर सफाई कर्मचारी, टीटी आदि को भी निर्देश दिया गया कि ऐसी कोई भी व्यक्ति संदिग्ध सामान के साथ ट्रेन में सफर करता है, तो तत्काल इसकी जानकारी आरपीएफ को दी जाए. आसनसोल रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर यात्रियों की स्कैनिंग आवश्यक कर दी गई है. इसके साथ ही, रेलवे के इन्क्वायरी से एहतियात के तौर पर लगातार एनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version