45 फीट की सरस्वती प्रतिमा पर टिकीं निगाहें
शहर के विभिन्न इलाकों में ज्ञान की देवी मां शारदा को पूजने की भव्य तैयारी है . स्टील टाउनशिप के इस्पातपल्ली बस्ती में नेताजी क्लब की ओर से इस बार 45 फीट की मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी है.
दुर्गापुर.
शहर के विभिन्न इलाकों में ज्ञान की देवी मां शारदा को पूजने की भव्य तैयारी है . स्टील टाउनशिप के इस्पातपल्ली बस्ती में नेताजी क्लब की ओर से इस बार 45 फीट की मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी है. इस पर बरबस ही सबका ध्यान जा रहा है. पंडाल का उद्घाटन शाम को हो गया. दुर्गापुर नगर निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी ने पंडाल का फीता काट कर उद्घाटन किया. मौके पर निगम की प्रशासक मंडली के सदस्य धर्मेंद्र यादव, राखी तिवारी, पूर्व पार्षद मोनी दासगुप्ता सहित कई जाने-माने लोग मौजूद थे. पूजा के दौरान छह दिवसीय कार्यक्रम होगा. इसके अलावा चंडीदास, जयदेव रोड, स्टेशन बाजार, मेन गेट विधाननगर के कई अंचलों में बड़े बजट की सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है