महिला की मौत के बाद लापरवाही का आरोप, पुलिस के साथ झड़प
परिजनों द्वारा हंगामा मचाने से अस्पताल परिसर में तनाव व्याप्त हो गया.
दुर्गापुर. दुर्गापुर के शोभापुर स्थित आइक्यू सिटी अस्पताल के गेट समीप शनिवार रात इशरत जहां( 28) नामक महिला की मौत होने पर परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया. परिजनों द्वारा हंगामा मचाने से अस्पताल परिसर में तनाव व्याप्त हो गया. इस दौरान स्थिति संभालने आई पुलिस के साथ कई बार परिजनों की झड़प हो गयी. स्थिति को नियंत्रण करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल एवं कंबैट फोर्स की तैनाती हुई. इस दौरान परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर मुआवजे की भी मांग की गयी. मृति महिला इसरत जहां बेनाचिटी के मस्जिद मोहल्ले की रहने वाली थी. गौरतलब है कि गत 20 सितंबर को इसरत को प्रसव के लिए आइक्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 21 तारीख को बच्चे की डिलीवरी सीजर के तहत की गयी. जहां इशरत ने पुत्र संतान को जन्म दिया. आरोप है कि सीजर के दौरान चिकित्सकों ने गलत ऑपरेशन कर इसरत की मूत्र नली को काट दिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ती चली गयी. परिजनों ने कहा कि चिकित्सक इसरत की किडनी फेल होने एवं शुगर व ब्लड प्रेशर बढ़ने की बात कह कर मिलने नहीं दे रहे थे. अंत में शनिवार शाम इशरत की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. इस दौरान परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. स्थिति संभालने के लिए दुर्गापुर थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल और कंबैट फोर्स की तैनाती हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है