नदी से अवैध बालू खनन पर ग्रामीणों में रोष, भाजपा ने भी जताया विरोध
जिले के रामपुरहाट एक ब्लॉक के हिंगला ग्राम पंचायत के निश्चितपुर स्थित द्वारिका नदी से अवैध रूप से मशीन लगाकर बालू खनन को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने रोष जताया है. इस घटना को लेकर बीरभूम जिला भाजपा पार्टी ने भी विरोध जताया है.
बीरभूम.
जिले के रामपुरहाट एक ब्लॉक के हिंगला ग्राम पंचायत के निश्चितपुर स्थित द्वारिका नदी से अवैध रूप से मशीन लगाकर बालू खनन को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने रोष जताया है. इस घटना को लेकर बीरभूम जिला भाजपा पार्टी ने भी विरोध जताया है. वहीं आरोप लगाया गया है कि इस अवैध बालू खनन के पीछे शासक दल के कुछ नेताओं का हाथ है. इतना ही नहीं आरोप है कि बालू के अवैध खनन के बाद उक्त बालू को ले जाने के लिए बालू माफिया द्वारा जंगल से पेड़ों को काट कर कच्चा रास्ता बनाया जा रहा है. इसके खिलाफ सोमवार सुबह से ही स्थानीय गांव के लोगों ने प्रतिवाद जताया. वहीं मामले को लेकर भाजपा के जिला नेताओं को जानकारी दी. इसके बाद भाजपा के जिला नेताओं ने इस अवैध कारोबार के खिलाफ आवाज उठाने के साथ ही विरोध शुरू कर दिया. जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा का कहना है कि निश्चितपुर गांव स्थित द्वारिका नदी से अवैध रूप से हेवी मशीन लगाकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के इशारे पर बालू माफियाओं द्वारा बालू खनन किया जा रहा है.मौजूद पुलिस और संबंधित विभाग के लोग सबकुछ जानते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. पुलिस की इसमें मिलीभगत है. अन्यथा दिन दहाड़े यह अवैध बालू का खनन नहीं चल सकता था. भाजपा नेता ने कहा कि बालू माफिया ने बालू से लदे वाहनों को ले जाने के लिए जंगल से पेड़ों को भी अवैध रूप से काट कर रास्ता बनाया है. ग्रामीण इस मामले को लेकर आवाज उठा रहे हैं. लेकिन पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है