बरजोड़ा के विधायक आलोक मुखर्जी ने किया बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा

बारिश के बाद मानाचर क्षेत्र में फिर से बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. बरजोड़ा के विधायक आलोक मुखर्जी ने गुरुवार को सीतारामपुर मानाचर का दौरा किया और निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 9:59 PM

बांकुड़ा.

बारिश के बाद मानाचर क्षेत्र में फिर से बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. बरजोड़ा के विधायक आलोक मुखर्जी ने गुरुवार को सीतारामपुर मानाचर का दौरा किया और निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इलाके में पांच राहत शिविर तैयार किये गये हैं. जरूरी हुआ तो पीड़ितों को वहां ले जाया जायेगा. विधायक ने राहत शिविरों का भी निरीक्षण किया. आलोक मुखर्जी ने कहा कि डीवीसी द्वारा पानी के छोड़े जाने के कारण उनके जिले के एक हिस्से में बाढ़ आ गयी है. उन्होंने कहा कि डीवीसी बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. भाजपा सांसद सौमित्र खान की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वोटर बाढ़ के पानी में तैर रहे हैं और वह नजर नहीं आ रहे. सुना है कि वह विदेश यात्रा पर हैं. लेकिन दीदी असहाय लोगों के पास हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version