बंगाल की प्रतिभाओं का जवाब नहीं : आनंद कुमार

शुक्रवार को शहर के कमलपुर स्थित ओम्स ऑर्गेनिक गार्डेन में आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी उर्फ अम्मा का 71वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया जायेगा. इसके लिए बुलावे पर सुपर-30 के संस्थापक पद्मश्री आनंद कुमार गुरुवार को दुर्गापुर पहुंच गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 9:56 PM

दुर्गापुर.

शुक्रवार को शहर के कमलपुर स्थित ओम्स ऑर्गेनिक गार्डेन में आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी उर्फ अम्मा का 71वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया जायेगा. इसके लिए बुलावे पर सुपर-30 के संस्थापक पद्मश्री आनंद कुमार गुरुवार को दुर्गापुर पहुंच गये. मौके पर उन्होंने कहा कि बंगाल की नैसर्गिक प्रतिभाओं का जवाब नहीं है. कला, साहित्य, संगीत, विज्ञान व शिक्षा के क्षेत्र में बंगाल की प्रतिभाओं का लोहा दुनिया मानती रही है. बताया कि बंगाल के नीरज झा नामक युवक ने आइआइटी में क्वालिफाइ किया और आज वह ऊंचे ओहदे पर है. बंगाल से कई बच्चे सुपर-30 में आते हैं और अच्छे नतीजे लाते हैं. बंगाल के बच्चों की कला व प्रतिभा बेमिसाल है. आनंद कुमार ने बताया कि वह दुर्गापुर में अम्मा के सहयोग से निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोलना चाहते हैं. दुर्गापुर में एक टेस्ट कराना चाहते हैं, जिसमें चयनित मेधावी बच्चों को आइआइटी के लिए तैयार करना चाहते हैं. इससे पहले गुरुवार को दुर्गापुर के कमलपुर पहुंचने पर आनंद कुमार का ओम्स ऑर्गेनिक गार्डेन के संस्थापक राम सेवक साव ने गर्मजोशी से स्वागत किया. शुक्रवार के कार्यक्रम के बारे में स्टील टाउनशिप के एक निजी होटल में मीडिया को जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version