बीरभूम.
जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के मुनसुरा मोड़ स्थित रामपुरहाट व तारापीठ सड़क पर रात में पुलिस की नाका चेकिंग के दौरान विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट से भरा ट्रक पकड़ा गया. इस संबंध में पुलिस के मांगने पर ट्रक के चालक व अन्य दो लोग वैध कागजात नहीं दिखा पाये, उसके बाद तीनों लोगों को गिरफ्तार करके विस्फोटक समेत ट्रक को जब्त कर लिया गया. यह जानकारी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक(एसपी) अमनदीप ने दी. बताया कि ट्रक में अमोनियम नाइट्रेट के 50 किलो के 320 बस्ते यानी यानी 16 हजार किलो विस्फोटक लदा हुआ था. इसका इस्तेमाल खदानों में ब्लास्टिंग के लिए किया जाता है, लेकिन इतनी बड़ी अमोनियम नाइट्रेट की खेप किस इरादे से ले जायी जा रही थी, इस संबंध में आरोपी कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाये. हालांकि पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह ट्रक तेलंगाना के सांगारेड्डी जिले से यहां बंगाल के रास्ते झारखंड के देवघर जिले के सिरसिया ले जाया जा रहा था. एसपी ने बताया कि यह विस्फोटक किसी उद्देश्य से वहां ले जाया जा रहा था, इसकी पड़ताल में पुलिस लग गयी है. सोमवार रात वो ट्रक रामपुरहाट में नाका चेकिंग के पास पहुंचा संदेह होने पर पुलिस अधिकारियों ने उक्ट ट्रक की तलाशी ली, तो अंदर अमोनियम नाइट्रेट से भरे बस्ते लदे हुए देखे गये. कागजात नहीं दिखा पाने और संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर उक्त ट्रक के चालक समेत तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. अमोनियम नाइट्रेट के साथ ट्रक को भी जब्त कर लिया गया.पुलिस ने बताया कि हालांकि इस विस्फोटक का उपयोग पत्थर व कोयला खदानों में ब्लास्टिंग या विस्फोट के लिए किया जाता है और इसके परिवहन के लिए ट्रकवाले के पास वैध कागजात होना चाहिए, लेकिन ट्रक चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया. इसलिए चालक समेत तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस तफ्तीश के जरिये यह जानने में लगी है कि कहीं यह विस्फोटक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने लिए तो नहीं ले जाया जा रहा. मंगलवार को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश करने पर तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है