पुरुलिया.
शनिवार को सुबह जिले के पारा थाना क्षेत्र के पुरुलिया-बराकर राज्यमार्ग पर जैन मंदिर के पास बेकाबू ट्रक ने सामने से आये टोटो को टक्कर मार दी, जिसमें उसके चालक और 10 विद्यार्थी घायल हो गये. बताया गया है कि नौ स्कूली बच्चों को लेकर टोटो सकरा गांव से पास के निजी स्कूल जा रहा था, तभी पुरुलिया की ओर से लोहा लाद कर आये ट्रक ने टोटो को ठोकर मार दी और सड़क से 50 मीटर दूर जाकर पलट गया. इससे टोटो के चालक और सवार नौ छात्र-छात्राएं घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय जैन मंदिर के सेवायतों ने बचाव कार्य करते हुए टोटो चालक व जख्मी बच्चों को तुरंत नजदीकी रघुनाथपुर अस्पताल पहुंचाया. वहां से गंभीर रूप से जख्मी दो बच्चों को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद ट्रक को छोड़ कर उसका चालक फरार हो गया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और ट्रक व टोटो को जब्त कर घटना की जांच में जुट गयी. हादसे के बाद से छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों में दहशत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है