बर्नपुर.
इस्पात नगरी बर्नपुर टाउनशिप में नगर सेवा विभाग की ओर से जलापूर्ति विभिन्न इलाकों में की जाती है. लेकिन विगत कुछ महीनो से दामोदर नदी का जलस्तर कम जाने के कारण नगर सेवा विभाग को टाउनशिप में जलापूर्ति में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर सेवा विभाग की ओर से जलापूर्ति की समस्या के समाधान के लिए दामोदर नदी के किनारे नहर के समान बनाया जा रहा है. रिवरसाइड स्थित नेहरू पार्क के पीछे से पंप हाउस तक कैनाल का निर्माण किया गया है. जिससे पंप हाउस के कुएं में जल संग्रह किया जा सके. पंप हाउस के कुएं में पानी रहने पर ही टाउनशिप के फिल्ट्रेशन स्टेशन तक सप्लाई दिया जा सकता है. नगर सेवा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दामोदर नदी में जल स्तर कम हो जाने के कारण जलापूर्ति में कभी-कभी बाधा उत्पन्न हो जाती है इसका मुख्य कारण है कि रिवर साइड स्थित पंप हाउस के कुएं में पानी की कमी हैं. सनद रहे कि सेल आईएसपी का फिल्ट्रेशन प्रणाली 100 वर्ष पुराना है. पूरी तरह से प्राकृतिक पद्धति से पानी को फिल्टर करने के बाद क्लोरीन फिल्ट्रेशन पद्धति से गुजरा जाता है. उसके बाद टाउनशिप में सप्लाई दी जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है