रायना में दामोदर से मिली सूर्यदेव की प्राचीन मूर्ति

पूर्व बर्दवान जिले के रायना थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव के पास दामोदर नदी से सूर्यदेव की प्राचीन मूर्ति पायी गयी है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में कौतूहल है. इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गयी. फिर पुलिस ने बर्दवान विश्वविद्यालय से संपर्क साधा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:42 PM

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के रायना थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव के पास दामोदर नदी से सूर्यदेव की प्राचीन मूर्ति पायी गयी है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में कौतूहल है. इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गयी. फिर पुलिस ने बर्दवान विश्वविद्यालय से संपर्क साधा. उसके बाद उक्त प्राचीन प्रतिमा को बर्दवान विश्वविद्यालय के संग्रहालय में ले जाया गया. बाद में बर्दवान विश्वविद्यालय के संग्रहालय के प्रोफेसर व अधिकारी श्याम सुंदर बेरा ने बताया कि उक्त प्रतिमा करीब 1100 वर्ष पुरानी लगती है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह प्रतिमा पाल या सेनकाल की हो सकती है. बेसाल्ट पत्थर से बनी इस प्रतिमा की ऊंचाई करीब तीन फीट और चौड़ाई करीब डेढ़ फीट बतायी गयी है. विश्वविद्यालय के प्रोफेसर उक्त प्रतिमा का इतिहास जानने में लग गये हैं. दुर्लभ प्रतिमा से जुड़े और कई तथ्य जल्द ही सामने आ सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version