अंडाल : बैटरी चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार

लावदोहा थाना प्रभारी विजय दलपति ने कहा कि हाल ही में लावदोहा थाना क्षेत्र के इच्छापुर के कई स्थानों से टोटो व अन्य वाहनों की बैटरी चोरी की घटनाएं हुई हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 12:43 AM

आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत अंडाल. लावदोहा थाने की पुलिस ने चोरी हुई चार बैटरी को बरामद कर चोरी में शामिल होने के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. अदालत से उन्हें तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. लावदोहा थाना प्रभारी विजय दलपति ने कहा कि हाल ही में लावदोहा थाना क्षेत्र के इच्छापुर के कई स्थानों से टोटो व अन्य वाहनों की बैटरी चोरी की घटनाएं हुई हैं. वाहन मालिकों द्वारा बैटरी चोरी की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आई और इलाके की निगरानी भी बड़ा दी गयी. पुलिस की सक्रियता के कारण बैटरी चोरी करने वाले तीन लोग शेख रफीक, शेख कलाम और शेख इजराइल को पकड़ा गया. तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद इच्छापुर पंचायत क्षेत्र से चोरी हुए चार बैटरी बरामद किये गये. अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में निगरानी बढ़ा दी गयी है. पुलिस के मुताबिक इनके साथियों का पता लगाने के लिए तीनों बदमाशों से पूछताछ की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version