10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदे डंपर से कुचल कर महिला की मौत

इसीएल के पूरणमल कोलियरी के पास कंपनी के बालू लदे डंपर की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा तब हुआ, जब महिला अपने पोते को लेकर स्कूटी से सड़क के दूसरी ओर काली मंदिर जा रही थी. खराब सड़क व डंपर चालक की लापरवाही हादसे की वजह बतायी जा रही है.

रानीगंज.

इसीएल के पूरणमल कोलियरी के पास कंपनी के बालू लदे डंपर की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा तब हुआ, जब महिला अपने पोते को लेकर स्कूटी से सड़क के दूसरी ओर काली मंदिर जा रही थी. खराब सड़क व डंपर चालक की लापरवाही हादसे की वजह बतायी जा रही है.

हादसे से गुस्साये स्थानीय लोगों ने बालू लदे कई डंपरों में तोड़फोड़ की और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. आरोप लगाया कि खस्ताहल सड़क से भारी वाहनों की आवाजाही खतरनाक है. सड़क की मरम्मत होनी चाहिए. जब तक ऐसा नहीं हो जाता, यहां से भारी वाहनों की आवाजाही बंद की जाये. सूचना पाकर वार्ड 93 के स्थानीय पार्षद रूपेश यादव, स्थानीय तृणमूल नेता अनिल सिंह, रानीगंज थाना की पुलिस पहुंची और स्थिति संभालने में जुट गये. पार्षद ने कहा कि इस सड़क से भारी वाहनों की आवजाही होती है. लापरवाह चालकों की वजह से हादसे होते रहते हैं. इसीएल प्रबंधन व जिला प्रशासन से सड़क की मरम्मत कराने का आवेदन किया गया है. भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने की अपील भी की गयी है. बताया कि बालू लदे वाहनों का बोझ और उससे टपकते पानी से सड़कें खराब हो रही हैं. इसके पहले भी हादसों में यहां दो जानें जा चुकी हैं.

मृत महिला के परिवार ने 40 लाख रुपये का मुआवजा मांगा है. शोकाकुल परिवार के सदस्य ने कहा कि पहले भी यहां हादसे होते रहे हैं, पर प्रशासन ने इन्हें रोकने को ठोस कदम नहीं उठाया. खबर लिखे जाने तक मृतका के शव को सड़क पर रख कर स्थानीय लोग चक्काजाम कर रहे थे. दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया था. पुलिस व अन्य अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने में लगे हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि घातक डंपर के चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें