अवैध खनन हादसे में एक अन्य युवक की मौत

इस घटना में घायल पानुड़िया ग्राम पंचायत अंतर्गत बानधौड़ा इलाके के निवासी विष्णु रुईदास की जिला अस्पताल में सोमवार को मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 1:30 AM

एक की पहले ही हो चुकी है मौत हादसे के बाद शव निकालने का वीडियो हो रहा है वायरल मौत सड़क हादसे में हुई, सबको बताना है, वीडियो में तथाकथित माफिया द्वारा निर्देश आसनसोल. बाराबनी थाना क्षेत्र के गौरांडी इलाके में अवैध कोयला खनन के दौरान पानुड़िया ग्राम पंचायत अंतर्गत छाताडांगा इलाके के निवासी धरम रुईदास (14) उर्फ करंट की मौत की घटना को लेकर भाजपा जिला कमेटी की ओर से सोमवार को बाराबनी थाने का घेराव किया गया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बाप्पा चटर्जी, सचिव अभिजीत राय के नेतृत्व में थाने के समक्ष पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. जिला सचिव श्री राय ने कहा कि इस प्रकार एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं. जिसमें कइयों की जान जा रही है. पुलिस इसीएल को जिम्मेदार बताती है और इसीएल पुलिस का सहयोग नहीं मिलने को कारण बताती है. अवैध खनन में मरते स्थानीय लोग ही हैं. इस घटना में घायल पानुड़िया ग्राम पंचायत अंतर्गत बानधौड़ा इलाके के निवासी विष्णु रुईदास की जिला अस्पताल में सोमवार को मौत हो गयी. मुआवजे को लेकर कहीं से कोई आवाज नहीं उठी है. गौरतलब है कि रविवार को गौरांडी इलाके में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से एक किशोर धरम रुईदास की मौत हो गयी थी. इस मौत को सभी सड़क हादसे का रूप देने में लगे थे. ऐसे समय में इस घटना के बाद धरम का शव निकालने का वीडियो वायरल हो गया. जिसमें पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में धरम का शव निकाला जा रहा है. अवैध कारोबार के तथाकथित सरगना को यह कहते सुना जा रहा है कि ”बार-बार बोला जा रहा है कि बाहर जाकर बोलना है लॉरी से एक्सीडेंट हुआ है”. इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. लेकिन शव निकालने के दौरान पुलिस की मौजूदगी काफी कुछ बयां कर रही. इस मुद्दे पर भाजपा ने आंदोलन किया. जहां यह हादसा हुआ था, सोमवार को वहां इसका कोई निशान नहीं रहा, सब कुछ बराबर कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version