बीरभूम.
तृणमूल कांग्रेस की जिला कोर कमेटी के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल उर्फ केष्ट को फिर राज्य सरकार की राज्य ग्रामीण विकास एजेंसी (एसआरडीए) का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया. जिला तृणमूल से जुड़े सूत्रों की मानें, तो इस फैसले पर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी है. हालांकि अनुब्रक के दो साल तक जेल में रहते हुए पार्टी की ओर से किसी और को एसआरडीए का अध्यक्ष नहीं बनाया गया. दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद बीरभूम लौटे अनुब्रत का चिर-परिचित अंदाज धीरे-धीरे दिखने लगा है. वे विभिन्न सरकारी समारोहों में भाग ले रहे है. इसे लेकर पार्टी के अंदर चल रहा विवाद तब खत्म हुआ, जब राज्य सरकार ने अनुब्रत को फिर एसआरडीए के अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर दिया. इस संदर्भ में पूछने पर केष्टो ने कहा, ””””नहीं पता कि मेरी अनुपस्थिति में उस पद पर कोई बैठा हो. मैं था और मैं हूं.”डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है