22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal: अनुब्रत को नहीं मिली जमानत,11 नवबंर तक बढ़ी हिरासत अवधि

पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले में आरोपी तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल की जमानत याचिका खारिज हो गई है. उन्हें फिर से कोर्ट ने 11 नवबंर तक जेल हिरासत में भेज दिया है. उनकी अगली सुनवाई आसनसोल अदालत में अब 11 नवबंर को होगी .

पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले में आरोपी तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) की जमानत याचिका खारिज हो गई है. उन्हें फिर से कोर्ट ने 11 नवबंर तक जेल हिरासत में भेज दिया है. उनकी अगली सुनवाई आसनसोल अदालत में अब 11 नवबंर को होगी . वहीं अदालत ने सीबीआई (CBI) से भी सवाल जवाब करते हुए कहा कि अनुब्रत मंडल से जुड़े मामले की जांच करने में और कितना समय लगेगा. इसके जवाब में सीबीआई ने जवाब दिया कि जल्द से जल्द जांच पूरी करने की कोशिश कर रही है. इस पर जज ने पूछा कि एक संभावित समय बतायें ? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई का कहना है कि दो महीने से अधिक का समय लगेगा.

Also Read: Breaking : अनुब्रत मंडल को कोर्ट से लगा तगड़ा झटका, अभी और 14 दिन रहना होगा जेल में
 सीबीआई काआरोप अनुब्रत मंडल जांच में सहयोग नहीं कर रहे 

सीबीआई की ओर से आरोप लगाया गया है कि अनुब्रत जांच में सहयोग नहीं कर रहे है इस वजह से अधिक समस्या हो रही है. वहीं अनुब्रत मंडल के वकील का कहना है कि अनुब्रत जिस सवाल का जवाब नहीं जानते है तो उसके बारे में कैसे बताएंगे. केंद्रीय जांच एजेंसी पहले से ही गौ तस्करी के मामले में जांच तेज कर चुकी है. अनुब्रत मंडल के लंबे समय से साथी रहे सहगल हुसैन को कोर्ट की अनुमति से दिल्ली ले जाया गया है. ईडी पहले ही सहगल की मां और पत्नी से आमने-सामने पूछताछ की अनुमति देने के लिए आवेदन कर चुकी है. याचिका दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर की गई थी.

Also Read: लॉकेट चटर्जी ने तृणमूल पर किया कटाक्ष, कहा-
भ्रष्टाचारी तृणमूल पार्टी बंगाल में ज्यादा दिन नहीं टिकेगी

11 अगस्त को अनुब्रत मंडल को किया गया था गिरफ्तार

अनुब्रत मंडल को 11 अगस्त को पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था. अनुब्रत मंडल की जमानत अर्जी पिछली बार सीबीआई की विशेष अदालत ने 21 सितंबर को खारिज कर दी थी. उसके बाद पूजा की छुट्टी थी. उसके बाद एक बार कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की जेल हिरासत में भेज दिया है.

Also Read: Breaking : अनुब्रत मंडल को कोर्ट से लगा तगड़ा झटका, अभी और 14 दिन रहना होगा जेल में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें