West Bengal: बीरभूम जिले के बोलपुर में एक्सिस बैंक बोलपुर शाखा में बुधवार सुबह आग लगने की घटना के बाद कई तरह की अटकलें लगनी शुरु हो गई है. जिस बैंक में आग लगी है उस बैंक की शाखा में अनुब्रत मंडल का अकाउंट है. गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल और अंगरक्षक सहगल हुसैन का भी इस बैंक शाखा में अकाउंट है. सीबीआई की जांच के मुताबिक, संबंधित निजी बैंक की इस शाखा का इस्तेमाल सुकन्या के नाम पर बड़ी मात्रा में जमीन की खरीद के लिए जरूरी वित्तीय लेन-देन को निपटाने के लिए किया गया था.
Also Read: कलकत्ता हाईकोर्ट से बोलपुर बिल्डिंग प्लान मामले में तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल को मिली राहत
क्या यह घटना किसी विशिष्ट खाते के लेन-देन से संबंधित जानकारी को नष्ट करने के उद्देश्य से हुई है या वास्तविक रूप में अचानक घटी कोई घटना है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार सुबह मुख्य सड़क के बगल में एक छोटा दो मंजिला मकान है उस मकान की दूसरी मंजिल पर संबंधित बैंक की स्थानीय शाखा है. करीब 11:40 बजे अचानक बैंक के अंदर धुआं दिखाई दिया. तुरंत बैंक को खाली कर दिया गया. कर्मचारियों, अधिकारियों और ग्राहकों को आनन-फानन में वहां से निकाला गया. सूचना दमकल विभाग को भेजी गई . सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए .शुरुआत में दो इंजन भेजे गए थे. बाद में एक और इंजन को मौके पर लाया गया. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ा.
Also Read: पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मीम बनाने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने मोबाइल फोन भी किया जब्त
आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल पाया है.मौके पर पहुंची बोलपुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आग पर काबू पाने में कोई दिक्कत न हो,यह सुनिश्चित करने के लिए बैंक के सामने सड़क पर याता-यात को कुछ हद तक नियंत्रित किया गया है. दमकल कर्मियों का कहना है की संभवत शॉर्ट सर्किट के कारण ही यह आग लगी है.मामले की जांच से यह स्पष्ट हो पाएगा की आग कैसे लगी.नुकसान को लेकर फिलहाल बैंक अधिकारी कुछ नहीं बता पा रहे है.
Also Read: GOOD NEWS: त्योहारों पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिली सौगात, 4% बढ़ा महंगाई भत्ता
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी