12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : पांच हजार के वेतन पर काम करने वाले अनुब्रत मंडल के अटेंडेंट ने किया करोड़ों का ट्रांजैक्शन

पश्चिम बंगाल के बोलपुर में बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद उनके रिश्तेदारों से पूछताछ का सिलसिला जारी है. इस बार अनुब्रत मंडल के करीबी बोलपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 19 के पार्षद विश्वज्योति बनर्जी को तलब किया गया है.

पश्चिम बंगाल के बोलपुर में बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) की गिरफ्तारी के बाद उनके रिश्तेदारों से पूछताछ का सिलसिला जारी है. इस बार अनुब्रत मंडल के करीबी बोलपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 19 के पार्षद विश्वज्योति बनर्जी को तलब किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय लेनदेन के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए दिल्ली में ईडी मुख्यालय में पेश होने का नोटिस भी भेजा गया था. हालांकि, विश्वज्योति बनर्जी दो दिनों से अपने घर पर नहीं मिले थे. उसके बाद सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बोलपुर के अस्थाई कैंप में तलब किया था. जहां पर पता चला कि विश्वज्योति ने करोड़ा का ट्रांजैक्शन किया है.

Also Read: चुनाव आयोग ने जारी की ड्राफ्ट मतदाता सूची, संशोधन का काम हुआ शुरु, राज्य में कम हुए 12 हजार मतदाता
विश्वज्योति बनर्जी बोलपुर स्थित सीबीआई के अस्थाई कैंप में पहुंचे 

गुरुवार को विश्वज्योति बनर्जी बोलपुर स्थित सीबीआई के अस्थाई कैंप में उपस्थित हुए और सीबीआई अधिकारियों के सवाल का जवाब भी दिया है. हालांकि सीबीआई विश्वज्योति बनर्जी के जवाब से कितना संतुष्ट है यह तो सीबीआई ही बता पाएगी. बताया जाता है की गौ तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई अधिकारियों ने उनके करीबी सलाहकार विश्वज्योति बनर्जी उर्फ ​​मून के घर पर छापा मारा था. यहां तक ​​कि शांतिनिकेतन के रतन कुठी में अस्थायी सीबीआई कैंप में भी उन्हें तलब किया गया और उनसे पूछताछ की गई थी. अनुब्रत मंडल के करीबी इस पार्षद पर ईडी की नजर है.

अटेंडेंट के पद से बने पार्षद 

बताया जाता है की विश्वज्योति बनर्जी वर्ष 2011 तक एक साधारण व्यक्ति थे. उस समय वह अनुब्रत मंडल के घर पर अटेंडेंट के पद पर कार्यरत थे. उस समय उनकी तनख्वाह मात्र पांच हजार रुपये थी. लेकिन इसी बीच वो अचानक से फलते फूलते नजर आने लगे . गौ तस्करी मामले में सीबीआई अधिकारियों की ओर से दाखिल आरोप पत्र में दावा किया गया है कि विश्वज्योति बनर्जी के खाते से करोड़ों रुपये का लेन-देन किया गया. यह भी पता चला है कि इस पार्षद के खाते में 46 लाख रुपये जमा हैं. इसके अलावा वे पिछले नगर निकाय चुनाव में बोलपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 19 के पार्षद भी चुने गए थे. सीबीआई और ईडी विश्वज्योति बनर्जी से लगातार पूछताछ कर रही है.

Also Read: बर्दवान नगर पालिका तीन हजार आवास योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजेगा पैसा

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें