Loading election data...

West Bengal: अनुब्रत को नहीं मिली जमानत, 9 दिसंबर तक रहेंगे जेल हिरासत में

पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले में आरोपी तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल को एक बार फिर कोर्ट ने 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया है.अनुब्रत मंडल को 11 अगस्त को पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था. ईडी 1 दिसंबर तक अनुब्रत मंडल को नहीं ले जा सकती दिल्ली.

By Shinki Singh | November 25, 2022 12:26 PM

पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले में आरोपी तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) को एक बार फिर कोर्ट ने 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया है. अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी वहीं तब तक अनुब्रत आसनसोल जेल में ही रहना होगा. कोर्ट की ओर से जब पूछा गया कि क्या अनुब्रत कुछ बोलना चाहते है तो उन्होंने कहा कि मुझे कुछ नहीं बोलना है. कोर्ट के फैसले का मैं सम्मान करता हूं.

Also Read: पीएम की जी20 बैठक में ममता मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के रुप में लेंगी हिस्सा
 ईडी 1 दिसंबर तक अनुब्रत मंडल को नहीं ले जा सकती दिल्ली

वहीं दूसरी ओर अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने के लिए ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल अनुब्रत मंडल को 1 दिसंबर तक ईडी दिल्ली लेकर नहीं जा सकती है.

सहगल हुसैन के सामने अनुब्रत मंडल से ईडी कर सकती है पूछताछ

ईडी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली आने के बाद सहगल हुसैन के सामने अनुब्रत मंडल को बिठाकर उनसे पूछताछ की जा सकती है. केंद्रीय जांच एजेंसी का मानना ​​है कि गौ तस्करी के मामले में बड़ी रकम का लेन-देन हुआ है. ईडी सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच के दौरान संपत्ति और बैंक में जमा बड़ी रकम भी मिली है. इस बारे में ईडी अनुब्रत से पूछताछ करना चाहती है. हालांकि कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर ईडी को झटका दिया है.

Also Read: West Bengal : अनुब्रत मंडल के लॉटरी कांड में नानूर के नूर अली के घर पहुंची सीबीआई
11 अगस्त को अनुब्रत मंडल को किया गया था गिरफ्तार

अनुब्रत मंडल को 11 अगस्त को पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था. अनुब्रत मंडल की जमानत अर्जी को कोर्ट लगातार खारिज करती जा रही है. एक बार फिर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की जेल हिरासत में भेज दिया है. हालांकि कोर्ट की ओर पूछे जाने पर भी अनुब्रत मंडल ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.

Also Read: West Bengal : अनुब्रत दिल्ली जाएंगे या नहीं फैसला आज, राइस एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने किया था आवेदन

Next Article

Exit mobile version