अणुव्रत मंडल के कहने पर सरकारी डॉक्टर ने लिखा 14 दिन का बेड रेस्ट, अब सीबीआई ने की ये कार्रवाई
West Bengal News Today: अणुव्रत मंडल के कोलकाता स्थित एसएसकेएम अस्पताल से बोलपुर लौटने के बाद बोलपुर अस्पताल के डॉक्टर चंद्रनाथ अधिकारी ने उनके घर जाकर उनका चेकअप किया था. कहा था कि तृणमूल नेता को बेड रेस्ट की जरूरत है.
West Bengal News Today: बीरभूम के दबंग नेता और तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अणुव्रत मंडल को 14 दिन तक बेड रेस्ट की सलाह देकर बोलपुर अस्पताल के डॉक्टर बुरे फंसे हैं. अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने शुक्रवार को सरकारी डॉक्टर चंद्रनाथ अधिकारी के घर धावा बोल दिया.
डॉ चंद्रनाथ ने किया था अणुव्रत मंडल का चेकअप
बोलपुर अस्पताल के अधीक्षक के साथ उनकी बातचीत का ऑडियो लेने के लिए जांच अधिकारी डॉ अधिकारी के घर पहुंचे. बताया जाता है की अणुव्रत मंडल के कोलकाता स्थित एसएसकेएम अस्पताल से बोलपुर लौटने के बाद बोलपुर अस्पताल के डॉक्टर चंद्रनाथ अधिकारी ने उनके घर जाकर उनका चेकअप किया था. कहा था कि तृणमूल नेता को बेड रेस्ट की जरूरत है.
Also Read: Anubrata Mondal News: अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी से सकते में बीरभूम के TMC नेता, बंद हैं दिग्गजों के फोन
डॉ चंद्रनाथ अधिकारी के घर पहुंचे तीन सीबीआई ऑफिसर
सीबीआई के तीन अधिकारी शुक्रवार सुबह अचानक चंद्रनाथ अधिकारी के घर पहुंचे. करीब तीन घंटे तक डॉ अधिकारी से पूछताछ की गयी. क्या हुआ था उस दिन? किसके निर्देश पर वह अणुव्रत मंडल का चेकअप करने उनके घर गये थे? ऐसे कई सवालों से डॉ अधिकारी का सामना हुआ.
सीबीआई ने दर्ज किया डॉक्टर का बयान- सूत्र
सूत्रों ने बताया कि जांचकर्ताओं ने डॉक्टर का बयान दर्ज कर लिया है. बोलपुर अस्पताल के अधीक्षक के साथ उनकी फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो भी सीबीआई अधिकारियों ने कलेक्ट कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने बोलपुर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर बुद्धदेव मुर्मू को नोटिस भेजा है.
Also Read: Anubrat Mondal News: आखिरकार सीबीआई ने अणुव्रत मंडल को किया गिरफ्तार, डेढ़ घंटे हुई पूछताछ
एसएसकेएम और डॉ अधिकारी के बयान में विरोधाभास
मंगलवार को डॉक्टर चंद्रनाथ अधिकारी और एक नर्स अणुव्रत के घर गये थे. उनकी शारीरिक जांच की गयी. बताया गया कि मंडल को कई समस्याएं हैं. उन्हें आराम करने की जरूरत है. 14 दिन का बेड रेस्ट भी लिख दिया. लेकिन, सोमवार को एसएसकेएम अस्पताल ने कहा था कि पुरानी समस्या होने पर भी अणुव्रत को हॉस्पिटल में एडमिट करने की जरूरत नहीं है.
अस्पताल सुपर के कहने पर अणुव्रत के घर गया- डॉ अधिकारी
बाद में डॉक्टर चंद्रनाथ अधिकारी ने कहा कि बोलपुर अस्पताल के अधीक्षक बुद्धदेव मुर्मू ने उन्हें आदेश दिया था कि वह अणुव्रत मंडल के घर जाकर उनका इलाज करें. अस्पताल का पैड भी नहीं दिया गया था. डॉक्टर ने सादा कागज पर प्रिस्क्रिप्शन लखा था. डॉ अधिकारी ने कहा कि अणुव्रत मंडल ने ही उन्हें बेड रेस्ट लिखने का दबाव डाला था. बोलपुर में रहने के कारण मंडल के आदेश की अवहेलना का साहस नहीं जुटा पाये. डॉक्टर अधिकारी गुरुवार से 7 दिन की छुट्टी पर चले गये.
रिपोर्ट – मुकेश तिवारी