23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anubrata Mondal : अनुब्रत मंडल अपनी बेटी सुकन्या के साथ पहुंचे बोलपुर,हुआ फूलों से स्वागत

Anubrata Mondal : अनुब्रत मंडल ने इस दौरान बोलपुर पहुंचने के बाद मीडिया को बताया की वे काफी खुश है की वे अपने घर लौटे है. उन्होंने कहा की उनकी नेत्री ममता बनर्जी उनका हाल चाल लेती रही है. उन्होंने ममता बनर्जी का धन्यवाद किया.

बोलपुर, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामले में जमानत के बाद मंगलवार प्रातः तृणमूल कांग्रेस के दबंग नेता अनुब्रत मंडल अपनी बेटी सुकन्या मंडल के साथ दिल्ली से कोलकाता दमदम उतर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुबह बीरभूम के बोलपुर स्थित निचू पट्टी अपने घर पहुंचे. इस बीच बोलपुर में सुबह से ही अपने चहेते नेता के घर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया. अनुब्रत मंडल के पहुंचते ही उपस्थित पार्टी कर्मियों ने उनका फूलों से स्वागत किया महिलाओं ने शंखनाद बजाया.

अनुब्रत मंडल का हुआ भव्य स्वागत

अनुब्रत मंडल का घर के पास सुबह से ही हजारों की संख्या में दल के नेता कार्यकर्ता और इलाके के लोग मौजूद थे. कोलकाता से बोलपुर आने के क्रम में अनुब्रत मंडल का स्वागत गुस्कडा से लेकर बोलपुर तक रास्ते में जगह जगह देखा गया. अनुब्रत मंडल ने इस दौरान बोलपुर पहुंचने के बाद मीडिया को बताया की वे काफी खुश है की वे अपने घर लौटे है. उन्होंने कहा की उनकी नेत्री ममता बनर्जी उनका हाल चाल लेती रही है. उन्होंने ममता बनर्जी का धन्यवाद किया की वे उन्हें अब भी चाहती है. उन्होंने कहा की उनसे मिलने उनकी दीदी आज बीरभूम आयेगी.

also read : Kolkata Doctor Murder : भाजपा नेताओं की मांग, ममता बनर्जी और विनीत गोयल को लिया जाये हिरासत में

अनुब्रत मंडल ने कहा, वह काफी खुश है

अनुब्रत ने कहा की उनके पैर में दर्द है .इसके बाद वे अपने घर में प्रवेश कर गए. मालूम हो की शुक्रवार को उन्हें गौ तस्करी मामले में जमानत मिल गई थी. सीबीआई के बाद बीरभूम के तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल को भी ईडी मामले में भी जमानत मिल गई . उन्हें सोमवार रात रिहा कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने इसी रात दिल्ली से कोलकाता के लिए फ्लाइट पकड़ी. वह 2:20 बजे कोलकाता पहुंचे. विमान साढ़े चार बजे से कुछ देर पहले कोलकाता उतरा. अनुब्रत के साथ उनकी बेटी सुकन्या मंडल भी थी. वह तिहाड़ जेल में भी साथ थे. हाल ही में जमानत मिली है. लेकिन सुकन्या अब तक दिल्ली में ही थी. मंगलवार की सुबह पिता-पुत्री ने एक साथ कोलकाता में कदम रखा.

Also read : Mamata Banerjee : बीरभूम के मंदिर में होगी ममता बनर्जी और अनुब्रत मंडल की मुलाकात

सफेद पायजामा पंजाबी पहने हुए दिखे अनुब्रत मंडल

हवाई अड्डे से बाहर निकलें और सीधे कार में जा बैठे. सुकन्या सबसे पहले पिछली सीट पर बैठी. फिर अनुब्रत मंडल बैठे. पिछले दो सालों में विचाराधीन कैदी के तौर पर जब भी अनुब्रत मंडल की तस्वीर सामने आई है तो वह अलग-अलग रंग की टी-शर्ट में नजर आए हैं. तिहाड़ से निकलते वक्त भी उन्हें टी शर्ट और पैंट में देखा गया . लेकिन आज जब अनुब्रत मंडल ने इतने लंबे समय बाद राज्य में कदम रखा तो उन्होंने परिचित सफेद पायजामा पंजाबी पहने हुए थे.

Also read : National Lok Adalat: राष्ट्रीय लोक अदालत में 80 वादों का किया गया निबटारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें