24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश की सूचना पर गिरफ्तार अमित के पास से निकल रहा चोरी के वाहनों का जखीरा

आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के मोहिशिला इलाके के निवासी सुभ्रनील घोष उर्फ अमित की निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिलों व स्कूटी के बरामद होने का सिलसिला जारी है. आसनसोल नॉर्थ के बाद हीरापुर थाने की पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कुल पांच बाइक व स्कूटी बरामद किये. आसनसोल नॉर्थ थाने ने भी अमित की निशानदेही पर पांच दो पहिया वाहन बरामद किये थे.

आसनसोल/बर्नपुर.

आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के मोहिशिला इलाके के निवासी सुभ्रनील घोष उर्फ अमित की निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिलों व स्कूटी के बरामद होने का सिलसिला जारी है. आसनसोल नॉर्थ के बाद हीरापुर थाने की पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कुल पांच बाइक व स्कूटी बरामद किये. आसनसोल नॉर्थ थाने ने भी अमित की निशानदेही पर पांच दो पहिया वाहन बरामद किये थे. इसी मामले में वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में था.

ऐसे में हीरापुर थाना इलाके से गत 16 जनवरी को हुई एक बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने जेल में जाकर अमित से पूछताछ की. पूछताछ में उसकी संलिप्तता आने पर उसे हीरापुर थाने में दर्ज बाइक चोरी के मामले में शोन अरेस्ट करके अदालत से पुलिस ने रिमांड पर लिया. रिमांड में उसने हीरापुर थाना इलाके से चोरी हुई बाइक के साथ अन्य चार चोरी के दोपहिया वाहनों की सूचना पुलिस को दी. जिसके आधार पर पुलिस ने कुल पांच चोरी के वाहनों को बरामद किया. सोमवार को सहायक पुलिस आयुक्त (हीरापुर) इप्शिता दत्ता ने पत्रकार सम्मेलन कर इसकी पूरी जानकारी दी.

”खाया पिया कुछ नहीं गिलास तोड़ा बारह आना” कहावत हो रही चरितार्थ

आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के नॉर्थ हिलव्यू पार्क इलाके के निवासी व व्यवसायी सुबीर कुमार बसु के घर पर 24 जनवरी को डकैती का प्रयास बदमाशों के लिए काफी मंहगा पड़ गया. डकैती में कुछ भी लूट नहीं पाये. लेकिन डकैती के प्रयास के आरोप में पांच आरोपी अरेस्ट हुए. इनके पास से एक कार, दो बाइक व अन्य सामान पुलिस ने बरामद किये. जांच में पता चला कि इनके पास से जब्त एक बाइक चोरी की है. यह बाइक गत वर्ष दिसंबर माह में आसनसोल नॉर्थ क्षेत्र के कल्ला हॉस्पिटल इलाके से चोरी हुई थी और यह बाइक डकैती के प्रयास के मामले में गिरफ्तार आरोपी अखिलेश सिंह इस्तेमाल कर रहा था. अखिलेश ने पुलिस को बताया कि यह बाइक उसने मोहिशिला इलाके के निवासी अमित से 12 हजार रुपये में खरीदी थी. आसनसोल नॉर्थ थाने की पुलिस ने अमित को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइकों को बरामद किया. पुलिस रिमांड के बाद अमित को अदालत में पेश किया गया, जहां उसकी जमानत याचिका खारिज हो गयी. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हीरापुर थाना क्षेत्र इलाके से सात जनवरी को चोरी हुई एक बाइक के मामले में पुलिस ने जेल में अमित से पूछताछ की और पुनः उसकी निशानदेही पर पांच बाइक व स्कूटी को बरामद किया गया. डकैती के प्रयास में बदमाशों के हाथ कुछ नहीं लगा, अखिलेश की निशानदेही पर अमित गिरफ्तार हो गया और अब चोरी की सारा बाइकें बरामद हो रही हैं.

10 से 12 हजार में बेचता था बाइक, नहीं बिकने पर पांच हजार में रखता था बंधक

अमित अकेले ही बाइक चोरी के कांड को अंजाम देता था. उसका कोई गैंग नहीं है. सीसीटीवी फुटेज में भी अकेले ही बाइक चोरी करते उसका फुटेज मिला है. पुलिस के अनुसार उसके पास मास्टर की रहती है, जिससे वह किसी भी बाइक या स्कूटी को कुछ सेकेंड में ही खोलकर निकल जाता था. चोरी के वाहनों को वह 12 से 15 हजार रुपये के बीच बेच देता था. बाइक बिकने में यदि देर होती थी तो वह इन्हें पांच से सात हजार रुपये में बंधक रख देता था. पुलिस ने इस प्रकार के बाइकों को उसकी निशानदेही पर बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार हीरापुर थाने की पुलिस ने जिन बाइकों व स्कूटी को बरामद किया है, इसमें से कुछ पूर्व बर्दवान और बांकुड़ा में बेचे गये थे. अमित को जल्द ही अन्य थाने की पुलिस भी पूछताछ के लिए रिमांड में लेने का प्रयास करेगी. दो थानों ने उसकी निशानदेही पर 15 दिनों के अंदर 10 बाइक व स्कूटी बरामद की है. पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें