तीन सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल व छह खाली मैगजीन के साथ झरिया का आरिफ गिरफ्तार
एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में मिली बड़ी कामयाबी
आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र में कॉलेजिएट स्कूल मैदान में सूचना के आधार पर राज्य एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से की छापेमारी शुक्रवार को आरोपी को पेश किया गया अदालत में, रिमांड अवधि में इसके अन्य साथियों के नामों का खुलासा होने की उम्मीद आसनसोल. धनबाद (झारखंड) जिला के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदरी रोड में स्थित एमआरएफ शोरूम के निकट इलाके का रहनेवाला व शेखपुरा (बिहार) जिला के अस्थमा थाना क्षेत्र के मकसुदनपुर गांव के मूल निवासी मोहम्मद आरिफ (40) को राज्य एसटीएफ और आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप अभियान चलाकर भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुव दास ने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने आरोपी को आसनसोल नॉर्थ क्षेत्र अंतर्गत कॉलेजिएट स्कूल के समक्ष मैदान से पकड़ा. जांच के क्रम में उसके पास से तीन सेमी ऑटोमेटिक सेवन एमएम की पिस्तौल और छह खाली मैगजीन बरामद हुए. उसे गिरफ्तार किया गया और शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी ने 14 दिनों की पुलिस कस्टडी (पीसी) की अपील की. अदालत ने 10 दिनों की पीसी मंजूर की. पीसी में आरोपी से काफी कुछ जानकारी मिलने की उम्मीद है. ये हथियार वह किसे सप्लाई करनेवाला था, कहां से यह हथियार ला रहा था, इससे पहले कहां-कहां हथियार उसे बेचा है, ऐसे कई सवालों के जवाब निकालने का प्रयास किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार बांका (बिहार) से आरिफ हथियार लाकर विभिन्न इलाकों में सप्लाई करता था. उसकी निशानदेही पर कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है. गौरतलब है कि 20 दिन पहले 23 नवंबर की रात को राज्य एसटीएफ की टीम ने कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने कल्याणेश्वरी मंदिर के पास एनएच-19 के सर्विस लेन में घेराबंदी करके मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल थाना क्षेत्र के तीन युवकों को 10 वन शटर पाइपगन, 50 आठ एमएम के कारतूस और चार नौ एमएम कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. तीनों युवक हथियार लेकर यहां किसी को देने आये थे. इसकी सूचना मिलने पर एसटीएफ ने तीनों का पीछा किया और कल्याणेश्वरी पुराने मंदिर के पास हथियारों की डिलीवरी करने से पहले ही उन्हें पकड़ लिया. इस घटना के 20 दिनों बाद आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को एसटीएफ ने सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस को लेकर मोहम्मद आरिफ को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. जिसमें वह फंस गया. सूत्रों के अनुसार आरिफ ने कबूल किया है कि वह लंबे समय से हथियारों की तस्करी के साथ जुड़ा हुआ है. यहां वह किसे हथियार सप्लाई करने आया था, इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है