डीवीसी कर्मचारी संघ के ऑल वैली के नये जीएम होंगे अरिंदम बनर्जी

मेजिया थर्मल पावर स्टेशन (एमटीपीएस) के यूनिट सचिव अरिंदम बनर्जी को इंटक संचालित डीवीसी कर्मचारी संघ की ऑल वैली के नये महासचिव का प्रभार दिया गया है. डीवीसी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, झारखंड के बरमो विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयमंगल सिंह ने एक पत्र भेज कर अरिंदम बनर्जी को तत्काल जिम्मा संभालने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 9:54 PM

बांकुड़ा.

मेजिया थर्मल पावर स्टेशन (एमटीपीएस) के यूनिट सचिव अरिंदम बनर्जी को इंटक संचालित डीवीसी कर्मचारी संघ की ऑल वैली के नये महासचिव का प्रभार दिया गया है. डीवीसी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, झारखंड के बरमो विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयमंगल सिंह ने एक पत्र भेज कर अरिंदम बनर्जी को तत्काल जिम्मा संभालने का निर्देश दिया. संगठन के मेजिया पावर प्रोजेक्ट के इंटक सदस्यों ने रविवार शाम को नये महासचिव का स्वागत किया. मौके पर बांकुड़ा जिला इंटक नेता आनंद दुलाल मिश्रा, एमटीपीएस में संगठन के कार्यालय में मौजूद रहे. यद्यपि संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीमंत नंदी नहीं थे. किंतु, उन्होंने ग्रीटिंग्स भेज कर अरिंदम को बधाई दी. रिसेप्शन में डीवीसी एक्टिविस्ट संगठनों के सचिव, तृणमूल वर्कर्स ऑर्गनाइजेशन के यूनिट सेक्रेटरी के सचिव, स्टाफ एसोसिएशन के सचिव विद्युत कर्मकार, बीएमएस के सचिव प्रशांत मंडल और एचएमकेपी के सचिव किशोर विशवाल ने हिस्सा लिया.

नवगठित डीवीसी कर्मचारी संघ के महासचिव सुब्रत मिश्रा कुछ महीनों बाद सेवानिवृत्त होंगे. उनसे अरिंदम बनर्जी को श्रमिक संगठन के मुद्दों को जानने को कहा गया है. झारखंड में बोकारो पावर प्रोजेक्ट के कार्यकर्ता सदन सिंह ने बताया कि अरिंदम बनर्जी तीन दशकों से ज्यादा से इंटक से जुड़े हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version