ट्रैफिक पुलिस ने नशे में धुत पूलकार चालक को पकड़ा
गुरुवार शहर के एसबी मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलकार वाहन चला रहे एक शराबी चालक को ट्रैफिक जवानों ने पकड़ कर कोक ओवन थाना के हवाले कर दिया. खबर पाकर कुछ छात्रों के अभिभावक घटनास्थल पर पहुंचे.
दुर्गापुर.
गुरुवार शहर के एसबी मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलकार वाहन चला रहे एक शराबी चालक को ट्रैफिक जवानों ने पकड़ कर कोक ओवन थाना के हवाले कर दिया. खबर पाकर कुछ छात्रों के अभिभावक घटनास्थल पर पहुंचे. वाहन में सवार छात्रों को दूसरे वाहन से वापस घर भिजवाया गया. मोचीपाड़ा ट्रैफिक गार्ड अधिकारी ने बताया कि पुलकार वाहन (डब्ल्यू बी 39डी 3077 ) की जब जांच की जा रही थी तब ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को चालक पर संदेह हुआ. वाहन को रोक कर जांच की तो पता चला कि चालक नशे में धुत था. ट्रैफिक जवानों ने तुरंत वाहन जब्त कर चालक को वाहन से बाहर निकाला, उसके बाद चालक की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर उसके नशे में होने की पुष्टि की गयी. उसके बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा दूसरे वाहन से सभी बच्चों को उनके घरों पर छोड़ने की व्यवस्था की गयी. वहीं विभाग की ओर से अभिभावकों को वाहन चालकों पर नजर रखने की अपील की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है