इसीएल में आउटसोर्सिंग कंपनियां कर रहीं श्रमिकों का शोषण

भारतीय जनता मजदूर सेल के आसनसोल जिला कमेटी के अध्यक्ष अभय कुमार उपाध्याय ने इसीएल के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश झा को एक पत्र लिख कर आउटसोर्सिंग कंपनियों की ओर से कर्मचारियों के शोषण का मुद्दा उठाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 9:48 PM

रानीगंज.

भारतीय जनता मजदूर सेल के आसनसोल जिला कमेटी के अध्यक्ष अभय कुमार उपाध्याय ने इसीएल के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश झा को एक पत्र लिख कर आउटसोर्सिंग कंपनियों की ओर से कर्मचारियों के शोषण का मुद्दा उठाया है. सीएमडी के नाम पत्र में लिखा है कि इसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत अस्थायी कर्मचारियों को हाइ पावर कमेटी से तय पारिश्रमिक व अन्य सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है. आगे लिखा है कि आउटसोर्सिंग कंपनियों के खिलाफ आवाज उठानेवाले कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जा रहा है. इससे ऐसे कर्मचारियों की जीवन मुश्किल हालात में गुजर रहा है. एके उपाध्याय ने पत्र के जरिये इसीएल के सीएमडी से मामले में हस्तक्षेप करने और कर्मचारियों को न्याय दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version