आसनसोल लोकसभा उपचुनाव ने बढ़ाया तापमान, अग्निमित्रा को कोई खिला रहा तरबूज, कोई पिला रहा नींबू पानी
भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल को कोई तरबूज खिला रहा है, तो कोई नींबू पानी पिला रहा है. फैशन डिजाइनर से नेता बनीं अग्निमित्रा पाल इसे खूब एंजॉय भी कर रहीं हैं. यहां उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा से है.
आसनसोल: प्रचंड गर्मी की तपिश झेल रहे आसनसोल में लोकसभा उपचुनाव ने तापमान और बढ़ा दिया है. भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल को कोई तरबूज खिला रहा है, तो कोई नींबू पानी पिला रहा है. फैशन डिजाइनर से नेता बनीं अग्निमित्रा पाल इसे खूब एंजॉय भी कर रहीं हैं. यहां उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा से है.
तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और सीपीएम के उम्मीदवार लगातार प्रचार कर रहे हैं. दो सेलेब्रिटी के बीच सीपीएम उम्मीदवार मुकाबले को त्रिकोणीय बनानेकी कोशिश कर रहे हैं. सभी दलों के उम्मीदवार जनसंपर्क अभियान चलाया रहे हैं. जनसभाएं कर रहे हैं. रविवार को भी प्रचार का दौर जारी रहा.
भाजपा की उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल ने आसनसोल बर्नपुर डेली मार्केट इलाके में अपना प्रचार अभियान चलाया. तापमान 40-42 डिग्री तक पहुंच गया है. लेकिन, उनका जोश कम नहीं है. अग्निमित्रा लगातार प्रचार कर रही हैं. तपती गर्मी से उन्हें तरबूज थोड़ी राहत देता है. वे कहती हैं कि जनता के लिए काम करना चाहती हैं. इसलिए 40-42 डिग्री तापमान उन्हें परेशान नहीं करता.
Also Read: अग्निमित्रा पाल जानी-मानी डिजाइनर हैं, वह लूटेंगी नहीं, समाज का विकास करेंगी- बोले मिथुन चक्रवर्ती शत्रुघ्न सिन्हा के स्टारडम पर कसा तंजतृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा पर तंज कसते हुए अग्निमित्रा ने कहा कि 5 स्टार होटल में रहकर प्रचार करने वाले लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है. बढ़ते तापमान की चिंता उन्हें करनी चाहिए. बॉलीवुड के एक्टर जनसभा करके ही चुनाव जीतने का सपना देख रहे हैं. मुझे जनता के बीच रहना है. इसलिए उनके पास जाने में मुझे कोई परेशानी नहीं होती.
चुनाव प्रचार में थोड़ी राहत पाने के लिए तरबूज खाया. आसनसोल में बहुत गर्मी है. मुझे बहुत पसीना आ रहा है. लेकिन अच्छा लगता है. यहां की जनता मेरे साथ है. कोई तरबूज खिला रहा है, तो कोई नींबू पानी पिला रहा है.अग्निमित्रा पाल, भाजपा उम्मीदवार
उन्होंने कहा कि जनता के हित में काम करना है. इसलिए उनसे मिलना जरूरी है. वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखीं. अग्निमित्रा पाल ने कहा की वह खुद डिजाइनर हैं. फिर भी इस बार पोइला बोईशाख के लिए आसनसोल बर्नपुर मार्केट से साड़ी खरीदकर पूजा-अर्चना करेंगी. बांग्ला नववर्ष यहीं मनायेंगी. उनके साथ आसनसोल की जनता भी रहेगी.
Posted By: Mithilesh Jha