आसनसोल सदर महकमा अधिकारी ने की सर्वदलीय बैठक

शुक्रवार को आसनसोल सदर महकमा अधिकारी विश्वजीत भट्टाचार्य ने कोर्ट के एसडीओ ऑफिस के सभागार में मतदाता-सूची 2025 के पहले संशोधन को लेकर सर्वदलीय बैठक की

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 1:07 AM
an image

आसनसोल. शुक्रवार को आसनसोल सदर महकमा अधिकारी विश्वजीत भट्टाचार्य ने कोर्ट के एसडीओ ऑफिस के सभागार में मतदाता-सूची 2025 के पहले संशोधन को लेकर सर्वदलीय बैठक की. इसमें आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र, आसनसोल दक्षिण और कुल्टी के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से राय-मशविरा किया गया. मिली जानकारी के अनुसार आसनसोल दक्षिण, आसनसोल उत्तर, कुल्टी विधानसभा क्षेत्र की मतदाता-सूची में संशोधन के मद्देनजर राजनीति दल के प्रतिनिधियों से सुझाव लिये गये. 1500 से अधिक वोटर्स वाले बूथों को नये बूथ में बदलने पर सहमति बनी. इसमें आसनसोल दक्षिण क्षेत्र के चार बूथ सांताडंगाल प्राइमरी स्कूल मतदान केंद्र के बूथ नंबर 13 व 14, श्यामबांध एफपी स्कूल के मतदान केंद्र के बूथ नंबर154, घुसी कोलियरी एजेंट कार्यालय मतदान केंद्र के बूथ नंबर 210 में मतदाताओं की संख्या 1300 से अधिक होने के कारण उनके लिए पूरक बूथ बनाने के प्रस्ताव पर सहमति बन गयी.

वहीं, कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के छह मतदान केंद्र इसलामिया गर्ल्स हाइ स्कूल मतदान केंद्र के बूथ नंबर 105, नियामतपुर वेलफेयर सेंटर पोलिंग स्टेशन के बूथ संख्या 105 ए, ब्रह्मचारी विद्यालय लच्छीपुर पोलिंग स्टेशन के बूथ नंबर 112, ब्रह्मचारी स्टार कम्यूनिटी सेंटर के 112 ए, कादरिया उर्दू प्राइमरी स्कूल केंद्र के बूथ नंबर 129, कादरिया प्राइमरी स्कूल के बूथ नंबर 120 ए की मतदाता-सूची में संशोधन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया. जबकि केंदुआ स्टार क्लब, मिल्लत कम्यूनिटी सेंटर, इसीएल रीक्रिएशन किलवार्म क्लब, पटमोहना कोलियरी एजेंट कार्यालय मतदान केंद्र के बूथों में मतदाता सूची में संशोधन का प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पायी. एआरओ अनुज चक्रवर्ती ने बताया कि आसनसोल दक्षिण एसी, आसनसोल उत्तर एसी तथा कुल्टी एसी के कुछ पोलिंग स्टेशन के कुछ बूथों में मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने के कारण पूरक-बूथ बनाने को लेकर प्रस्ताव दिया गया. इसमें आसनसोल दक्षिण में चार तथा कुल्टी के छह बूथों में संशोधन किया गया. कुछ अन्य पोलिंग स्टेशनों की मरम्मत पर भी चर्चा हुई. बैठक में कांग्रेस के प्रसेनजीत पुईतुंडी, आरएसपी के आशीष बाग, माकपा के तापस मुखर्जी, तृणमूल के आकाश मुखर्जी, अनिमेश दास, भाजपा के सोमू दालुई आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version