कराटे : तीसरी कक्षा की छात्रा आशि ने गोल्ड मेडल जीता
बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा आशि श्रीवास्तव ने मात्र नौ साल की उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. उसने वाराणसी के हिंदू यूनिवर्सिटी इनडोर स्टेडियम में आयोजित 22 वें ऑल इंडिया इंटर स्कूल एंड सीनियर कराटे चैंपियनशिप फेडरेशन कप 2024 में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर सभी का दिल जीत लिया.
बर्नपुर.
बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा आशि श्रीवास्तव ने मात्र नौ साल की उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. उसने वाराणसी के हिंदू यूनिवर्सिटी इनडोर स्टेडियम में आयोजित 22 वें ऑल इंडिया इंटर स्कूल एंड सीनियर कराटे चैंपियनशिप फेडरेशन कप 2024 में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर सभी का दिल जीत लिया. आशि के कोच शिंकु बनर्जी ने कहा कि आशि उनकी सबसे प्रिय छात्रा है. वह पांच साल की उम्र से उनके पास कराटे सीख रही है. उसने हर प्रतियोगिता में अपनी काबिलियत साबित की है. वाराणसी में अन्य राज्यों के प्रतियोगियों के खिलाफ उसने शानदार प्रदर्शन किया. उसमें असाधारण प्रतिभा और मेहनत करने की क्षमता है. आशि के पिता अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एक पिता के रूप में उन्हें बहुत गर्व हो रहा है. आशि ने खुद कराटे को चुना. वह बचपन से ही मेहनती रही है. उसे उम्मीद है कि भविष्य में वह और भी ज्यादा मेहनत करके भारत का नाम दुनिया में रोशन करेगी. बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल के शिक्षक और प्रधानाचार्य आशि की सफलता से बेहद खुश हैं.उन्होंने कहा कि आशि न केवल उनके स्कूल, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव है. आशि ने कहा कि वह पांच साल की उम्र से कराटे सीख रही है. हर दिन वह कड़ी मेहनत करती है और भविष्य में और मेहनत करना चाहती है. उसके पिता उसकी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है