24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकुड़ा से रहस्यमय ढंग से गायब दो किशोरियां नासिक से की गयीं बरामद

जिले के बांकुड़ा सदर और इंदपुर थाना क्षेत्रों से रहस्यमय ढंग से गायब दो किशोरियों को जिला पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक से बरामद कर लिया. दोनों थानों में उनके परिजनों ने नाबालिग बच्चियों की मिसिंग रिपोर्ट लिखवायी थी.

बांकुड़ा.

जिले के बांकुड़ा सदर और इंदपुर थाना क्षेत्रों से रहस्यमय ढंग से गायब दो किशोरियों को जिला पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक से बरामद कर लिया. दोनों थानों में उनके परिजनों ने नाबालिग बच्चियों की मिसिंग रिपोर्ट लिखवायी थी. मामलों की संयुक्त रूप से जांच में जुटी दोनों थानों की पुलिस टीम नासिक स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट की मदद से दोनों बच्चियों को बरामद कर यहां ले आयी और जरूरी कानूनी औपचारिकताओं के बाद उन्हें अभिभावकों के हवाले कर दिया. इस संबंध में शनिवार को बांकुड़ा सदर थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सिद्धार्थ दोरजी ने जानकारी दी.

मौके पर बांकुड़ा आइसी सुजय तुंगा व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. एएसपी सिद्धार्थ दोरजी ने बताया कि गत 20 सितंबर को सुबह 10 बजे बांकुड़ा थाना क्षेत्र और इंदपुर थाना क्षेत्र से एक-एक किशोरी अपने स्कूल के लिए निकली थी. लेकिन स्कूल से छुट्टी के बाद भी घर नहीं लौटीं. घरवालों ने उन्हें काफी खोजा, पर उनका पता नहीं चला. बांकुड़ा सदर व इंदपुर थाने में केस नंबर 298/24 के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज कर पुलिस टीम ने जांच शुरू की.

इस घटना पर बांकुड़ा सदर थाना और इंदपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की. इस क्रम में 21 सितंबर की रात नाबालिग बच्चियों के फोन नंबर के टावर लोकेशन महाराष्ट्र की ओर मिले. जांच अधिकारियों ने अनुमान लगाया कि नाबालिग बच्चियां समरसत्ता एक्सप्रेस से मुंबई जा रही होंगी. तदनुसार, पुलिस टीम ने नासिक आरपीएफ अधिकारी से संपर्क साध कर पूरी घटना बतायी और सहायता मांगी. 22 सितंबर को लगभग 03:45 बजे आरपीएफ अधिकारियों से सूचना मिली कि दोनों नाबालिग बच्चियों को नासिक-आरपीएफ ने सकुशल अपनी कस्टडी में ले लिया है. उसके बाद दोनों किशोरियों को सीडब्ल्यूसी, नासिक के प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया. उसके बाद बांकुड़ा सदर थाने के एसआइ मानस माजी और इंदपुर थाने के एएसआइ शांतनु मजूमदार के नेतृत्व में टीम कुछ महिला पुलिस कर्मियों के साथ नासिक गयी और किशोरियों को सीडब्ल्यूसी नासिक के प्रतिनिधियों से अपने हिरासत में लिया और उन्हें लेकर बांकुड़ा आ गयीं. 27 सितंबर को 19:00 बजे किशोरियों को लेकर पुलिस टीम बांकुड़ा पहुंची और उन्हें सीजेएम सदर कोर्ट-बांकुड़ा एवं एसीजेएम खातरा कोर्ट की अनुमति से जरूरी कानूनी प्रक्रिया के फलस्वरूप परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें