18.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करों से मुक्त करायी गयीं पांच गायें

जिले में पशु तस्करी को नाकाम करते हुए पुलिस ने जयपुर थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट पर एक वाहन को रोक कर उससे पांच गायें मुक्त करायीं. साथ ही तस्करी के पांच आरोपी गिरफ्तार किये गये.

बांकुड़ा.

जिले में पशु तस्करी को नाकाम करते हुए पुलिस ने जयपुर थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट पर एक वाहन को रोक कर उससे पांच गायें मुक्त करायीं. साथ ही तस्करी के पांच आरोपी गिरफ्तार किये गये. जयपुर थाने की पुलिस ने आरोपियों के पास से एक गाड़ी, देसी तमंचा, एक राउंड़ कारतूस, दो चाकू, दो बंडल रस्सी और 10,180 रुपये नगद जब्त किये. यह जानकारी शनिवार को बिष्णुपुर में पुलिस अधिकारियों ने प्रेस वार्ता में दी. एडिशनल एसपी(ऑपरेशंस) मकसूद हसन ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 10:00 बजे तालडंगरा थाने में गायों के गायब होने की शिकायत मिली.

उसके बाद आसपास के संबद्ध थानों को नाका चेक पर तलाशी लेने को कहा गया था. रात करीब 11:30 बजे जयपुर थाने की पुलिस टीम ने संदेह होने पर एक पिकअप वैन को रोका. उसे खुलवाने पर अंदर से पांच गायें मुक्त करायी गयीं. पशु तस्करी के आरोप में उस वाहन में सवार पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस को देख कर कुछ अन्य सवार गाड़ी से कूद कर भाग गये. इस बाबत जयपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस को लगता है कि आरोपी पशु तस्करी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं. मामले की छानबीन में पुलिस लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें