19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद से आसनसोल जा रही कार की टिंबर ट्रक से टक्कर, मां-बेटे की मौत, तीन की हालत गंभीर

झारखंड के हजारीबाग जिला में एक भीषण सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौत हो गयी. बेटी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दुर्घटना बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना क्षेत्र में हुई. भीषण सड़क दुर्घटना में कार में सवार मां-बेटे की की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

बरकट्ठा : झारखंड के हजारीबाग जिला में एक भीषण सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौत हो गयी. बेटी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. दुर्घटना बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना क्षेत्र में हुई. भीषण सड़क दुर्घटना में कार में सवार मां-बेटे की की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

दुर्घटना रविवार देर रात 2:30 बजे के करीब जीटी रोड पर सूर्यकुंड मोड़ के समीप हुई. धनबाद की ओर जा रही ट्रक (UP 65BT 1240) को पीछे से आ रही टिंबर गाड़ी (WB40 Q 6629) के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में मारुति कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गये.

दुर्घटना में कार पर सवार बिहार के औरंगाबाद जिला के देव कंचनपुर निवासी जसमतिया देवी (45) पति स्व महराज पासवान एवं उनके पुत्र सनोज पासवान (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जसमतिया देवी की पुत्री चांदनी कुमारी (22), मनीषा कुमारी (10) और वर्ष पिता मनोज पासवान तथा कार चालक औरंगाबाद के ग्राम हरीशपुर निवासी राहुल कुमार वर्णवाल (22) पिता राजेश वर्णवाल गंभीर रूप से घायल हो गये.

Also Read: धौनी की बेटी जीवा को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला गुजरात में पकड़ाया

कार पर सवार लोग बिहार के औरंगाबाद जिला से पश्चिम बंगाल के आसनसोल जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में कार के चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और यह दुर्घटना हो गयी. मामले की सूचना मिलते ही गोरहर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में भर्ती कराया.

बरकट्ठा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृत व्यक्तियों के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.

Also Read: PARADIGM! 3 किलोमीटर लंबी, 10 फुट चौड़ी सड़क के लिए ग्रामीणों ने दान की जमीन, श्रमदान से 15 दिन में तैयार हो गयी सड़क

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें