नशाखोरी के खतरों से आगाह किये गये युवा
भारत सरकार के युवा कल्याण व खेल विभाग के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र दुर्गापुर शाखा और दुर्गापुर सब डिवीजनल स्पोटर्स एंड कल्चरल क्लब्स कोऑर्डिनेशन सोसाइटी की ओर से दुर्गापुर सब डिवीजन वॉलंटरी ब्लड डोनर्स फोरम, बेनाचिटी स्वप्नपूरन, खुदीराम किशोर वाहिनी और पश्चिम बंगाल वॉलंटरी ब्लड डोनर्स सोसायटी के सहयोग से नशे के दुष्परिणाम और उससे दूर रहने के तरीकों को लेकर जागरूकता शिविर लगाया गया.
दुर्गापुर.
भारत सरकार के युवा कल्याण व खेल विभाग के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र दुर्गापुर शाखा और दुर्गापुर सब डिवीजनल स्पोटर्स एंड कल्चरल क्लब्स कोऑर्डिनेशन सोसाइटी की ओर से दुर्गापुर सब डिवीजन वॉलंटरी ब्लड डोनर्स फोरम, बेनाचिटी स्वप्नपूरन, खुदीराम किशोर वाहिनी और पश्चिम बंगाल वॉलंटरी ब्लड डोनर्स सोसायटी के सहयोग से नशे के दुष्परिणाम और उससे दूर रहने के तरीकों को लेकर जागरूकता शिविर लगाया गया. दुर्गापुर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 66 युवाओं ने भाग लिया. नशे की बुराइयों, नशे से मुक्ति के उपाय आदि पर चर्चा के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया गया. इस मौके पर मोनोलॉजिस्ट डॉ सुदीप चटर्जी, नेहरू युवा केंद्र दुर्गापुर की प्रभारी अधिकारी अन्वेषा भट्टाचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता कबी घोष, खुदीराम किशोर वाहिनी की शंपा दे, वॉलंटरी ब्लड डोनर्स फोरम के दुर्गापुर मंडल के राजेश पालित मुख्य रुप से मौजूद रहे. अध्यक्षता वकील अयूब अंसारी ने की. हर छात्र को नशे की बुराइयों, नशे से छुटकारा पाने के तरीकों पर नोट्स दिये गये. उन्हें स्वयंसेवक बन कर अन्य युवाओं में नशे की बुराइयों और उनसे दूर रहने के तौर-तरीकों के बारे में जागरूक करने की कोशिश की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है