वायु गुणवत्ता में सुधार पर जागरूकता कार्यक्रम
दुर्गापुर सब डिविजनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब्स कोऑर्डिनेशन सोसाइटी की ओर से भारत सरकार के युवा कल्याण और खेल विभाग के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र दुर्गापुर,पर्यावरण संरक्षण संगठन, आसार और पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच के सहयोग से, 27 नंबर वार्ड क्षेत्र को एक आदर्श वार्ड बनाने के लिए दुर्गापुर नगर निगम के आह्वान पर कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.
दुर्गापुर.
दुर्गापुर सब डिविजनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब्स कोऑर्डिनेशन सोसाइटी की ओर से भारत सरकार के युवा कल्याण और खेल विभाग के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र दुर्गापुर,पर्यावरण संरक्षण संगठन, आसार और पश्चिम बंगाल विज्ञान मंच के सहयोग से, 27 नंबर वार्ड क्षेत्र को एक आदर्श वार्ड बनाने के लिए दुर्गापुर नगर निगम के आह्वान पर कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. बुधवार को इसके तहत विधाननगर स्थित महल गेस्ट हाउस में नागरिक जागरूकता कार्यशाला आयोजित हुई. टिकाऊ अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं के माध्यम से दुर्गापुर में वायु गुणवत्ता शमन विषय को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. पैनलिस्टों में प्रमुख पर्यावरण कार्यकर्ता पंपा चक्रवर्ती, सागरभांगा हाइस्कूल के प्रिंसिपल राजीव चटर्जी, बिजरा हाइस्कूल के प्रिंसिपल काजी निजामुद्दीन, पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ अनामिका भट्टाचार्य, चिकित्सक डॉ छवि नंदी और अन्य शामिल थे. इस दौरान प्रश्नोत्तर के माध्यम से जीवंत जन जागरूकता अभियान चलाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है