14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागटुई नरसंहार मामला: फॉरेंसिक टीम ने लालन शेख के घर को खोला, शुरू हुई जांच

बागटुई नरसंहार के मुख्य आरोपी लालन शेख की 12 दिसंबर 2022 को सीबीआई की हिरासत में मौत हो गयी थी. सीबीआई ने उसके घर को सील कर दिया था. लालन शेख की मौत के बाद उसकी पत्नी ने सीबीआई पर उसके घर से कीमती सामान चोरी करने के आरोप लगाये.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना अंतर्गत बड़साल ग्राम पंचायत के बागटुई गांव निवासी लालन शेख की सीबीआई हिरासत में हुई मौत के बाद फॉरेंसिक विभाग की टीम बागटुई गांव पहुंची. लालन शेख के आवास को खोलकर फॉरेंसिक विभाग की टीम ने वहां से कुछ सैंपल कलेक्ट किये.

सीबीआई हिरासत में हो गयी थी लालन शेख की मौत

बागटुई नरसंहार के मुख्य आरोपी लालन शेख की 12 दिसंबर 2022 को सीबीआई की हिरासत में मौत हो गयी थी. सीबीआई ने उसके घर को सील कर दिया था. लालन शेख की मौत के बाद उसकी पत्नी ने सीबीआई पर उसके घर से कीमती सामान चोरी करने के आरोप लगाये. बाकायदा थाना में इसकी शिकायत भी दर्ज करवायी.

Also Read: बागटुई नरसंहार: भादू शेख के भाई जहांगीर शेख को सीबीआई ने झारखंड से किया गिरफ्तार
रेशमा बीबी की मौजूदगी में तोड़ी गयी लालन शेख के घर की सील

बताया जाता है कि पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही थी. लालन शेख के घर को फिर से सील कर दिया गया था. रविवार को फॉरेंसिक विभाग की एक टीम लालन शेख के घर पहुंची और घर का सील तोड़कर वहां से कुछ सैंपल लिये. इस दौरान रामपुरहाट थाना के पुलिस अधिकारी और लालन शेख की पत्नी रेशमा बीबी भी मौजूद थी.

फॉरेंसिक विभाग की टीम ने जांच के लिए लिये सैंपल

बता दें कि 22 दिसंबर को रेशमा बीबी ने सीबीआई पर कीमती सामानों की चोरी करने के आरोप लगाये, तो उसके घर को फिर से पुलिस ने सील कर दिया. आज फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर पहले घर के मुख्य दरवाजे का सील खोला. उसके बाद लालन शेख के घर की फॉरेंसिक जांच के लिए नमूने लिये.

Also Read: Birbhum Violence: बागटुई नरसंहार मामले में रिटन शेख का नया खुलासा- डॉलर शेख ने मंगवाये थे पेट्रोल
सीबीआई के अस्थायी कैंप को सीआईडी ने कर रखा है सील

दूसरी ओर, रामपुरहाट में सीबीआई के अस्थायी कैंप को सीआईडी ने सील कर दिया था. सीबीआई ने इसे खोलने की मांग की. सीबीआई की याचिका पर कोर्ट में 27 दिसंबर को सुनवाई होगी. गत गुरुवार को रामपुरहाट थाना पुलिस ने लालन शेख के घर को भी सील कर दिया था. इससे पहले सीबीआई ने लालन शेख के घर को सील किया था, लेकिन कोर्ट के आदेश से रेशमा बीबी ने अपना घर खोल लिया था.

रामपुरहाट थाना की पुलिस ने फिर से कर दिया घर को सील

रेशमा बीबी ने अपना घर खोलने के बाद सीबीआई पर घर से कीमती सामानों की चोरी करने के आरोप लगाये थे. उसने रामपुरहाट थाना में इस संबंध में शिकायत भी दर्ज करवायी थी. गुरुवार को इस मामले की जांच करने पहुंची रामपुरहाट थाना की पुलिस ने लालन शेख के घर को फिर से सील कर दिया. पुलिस का कहना था की फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चल सकेगा की घर से कुछ चोरी भी हुई है या नहीं. अगर चोरी हुई है, तो किसने की है.

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी, बीरभूम, पश्चिम बंगाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें