14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागटुई नरसंहार: भादू शेख के भाई जहांगीर शेख को सीबीआई ने झारखंड से किया गिरफ्तार

सीबीआई का कहना है कि जहांगीर शेख की गिरफ्तारी से इस घटना में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. सीबीआई ने गुप्त सूचना पर झारखंड से मंगलवार देर रात जहांगीर शेख को गिरफ्तार किया. बुधवार सुबह उसे रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मेडिकल जांच हुई.

Bagtui Massacre: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बागटुई ग्राम नरसंहार के मुख्य आरोपी लालन शेख की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मृतक तृणमूल नेता भादू शेख के भाई जहांगीर शेख को भी गिरफ्तार कर लिया है. उसे पड़ोसी राज्य झारखंड से गिरफ्तार किया गया है. जहांगीर शेख को सीबीआई ने बुधवार को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश कर दिया.

सीबीआई को कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद

सीबीआई का कहना है कि जहांगीर शेख की गिरफ्तारी से इस घटना में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. सीबीआई ने गुप्त सूचना पर झारखंड से मंगलवार देर रात जहांगीर शेख को गिरफ्तार किया. बुधवार सुबह उसे रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मेडिकल जांच हुई.

Also Read: बागटुई नरसंहार में मारे गये लोगों के अब तक जारी नहीं हुए प्रमाण पत्र, परिजनों में रोष
लालन शेख को पाकुड़ से किया गया था गिरफ्तार

बताया जाता है हाल ही में सीबीआई ने नरसंहार मामले में भादू शेख के समर्थक लालन शेख को झारखंड के पाकुड़ जिला से गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई लालन को फिलहाल रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. उससे पूछताछ के बाद ही जहांगीर शेख के बारे में केंद्रीय जांच एजेंसी को जानकारी मिली और देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

भादू शेख की बम मारकर कर दी गयी थी हत्या

बताया जाता है कि रामपुरहाट थाना अंतर्गत बड़शाल ग्राम पंचायत के तहत बागटुई ग्राम में तृणमूल नेता तथा उप प्रधान भादू शेख की बम मारकर हत्या किये जाने के बाद उसके समर्थकों ने गांव के 10 घरों को आग लगा दी थी. इसमें 10 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी थी. मृतक भादू शेख के भाई जहांगीर शेख तथा उसके खासमखास लालन शेख ने ही 10 घरों के दरवाजों को बाहर से बंद करके उसमें पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी. इसमें 10 लोगों की मौत हो गयी थी.

Also Read: बागटुई नरसंहार: विधानसभा के डिप्टी स्पीकर तक पहुंची आंच, मिहिलाल ने मीडिया के सामने किया बड़ा धमाका
जहांगीर को सीबीआई ने कोर्ट में किया पेश

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जहांगीर को कोर्ट में पेश कर दिया गया था. रिमांड में लेकर उससे पूछताछ की जायेगी. 21 मार्च 2022 की रात को बागटुई गांव में जो घटना हुई थी, उसके बाद बंगाल की राजनीति में भूचाल आ गया था. कोलकाता हाईकोर्ट ने नरसंहार का संज्ञान लेते हुए सीबीआई को इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी.

बीरभूम से मुकेश तिवारी की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें