29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुलिया में भाजपा के बंद का रहा मिला-जुला असर

भाजपा की ओर से आहूत 12 घंटे के बंगाल बंद का असर पुरुलिया जिले में मिला-जुला पाया गया. बुधवार सुबह से ही बंद के समर्थन में भाजपा नेता व कार्यकर्ता रैली करते हुए दिखे. तो दूसरी ओर बंद के खिलाफ तृणमूल नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर जनजीवन स्वभाविक रखने के लिए जुलूस निकाली.

पुरुलिया.

भाजपा की ओर से आहूत 12 घंटे के बंगाल बंद का असर पुरुलिया जिले में मिला-जुला पाया गया. बुधवार सुबह से ही बंद के समर्थन में भाजपा नेता व कार्यकर्ता रैली करते हुए दिखे. तो दूसरी ओर बंद के खिलाफ तृणमूल नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर जनजीवन स्वभाविक रखने के लिए जुलूस निकाली. इस दिन सुबह से ही भाजपा द्वारा जिले के पुरुलिया, अनारा, इंद्रविल, मुर्राडि स्टेशनों पर रेल अवरोध किया गया. जिसके कारण आद्रा मंडल की कई पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हुईं. जिनमें पुरुलिया- हावड़ा, आसनसोल-हल्दिया जैसी मुख्य एक्सप्रेस ट्रेनें दो घंटा विलंबित हुईं. इसके अलावा आद्रा आसनसोल, आद्रा बाकूड़ा , आद्रा पुरुलिया जैसे रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेनों के यातायात में काफी विलंब देखा गया.

इन सभी स्टेशनों पर घंटों भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता द्वारा रेल अवरोध किया गया. बाद में जीआरपी, आरपीएफ की मध्यस्थता से अवरोध समाप्त हुआ. इस दिन भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा रघुनाथपुर शहर में बराकर पुरुलिया राज्य मार्ग पर अवरोध किया गया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं को अपने हिरासत में लिया. इसके बाद अवरोध समाप्त हो गया. इस दिन बंद के समर्थन में सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, विधायक सुदीप बनर्जी, जिला अध्यक्ष विवेक रंगा सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पुरुलिया शहर में जुलूस निकाला और कई सरकारी बसों को भी चलने से रोक दिया. उन्होंने खुली हुई दुकानों को बंद करने का अनुरोध किया. भाजपा ने इस बंद को पूरी तरह से सफल बताते हुए कहा कि पुरुलिया जिले में बंद पूरी तरह से सफल रहा. पुरुलिया के लोगों का उन्होंने धन्यवाद दिया. भाजपा के मुताबिक तृणमूल ने पुलिस प्रशासन की मदद लेकर कई स्थानों पर व्यापारियों की दुकानों को जबरन खुलवाने की कोशिश की लेकिन वे नाकामयाब हुए. व्यापारियों ने दुकानों को खोलने से इनकार कर दिया. भाजपा ने दावा किया कि जिले के सभी हिस्सों में बस परिसेवा पूरी तरह से बंद थी. इस दिन जिले के सभी हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस द्वाराहंद का विरोध करते हुए तथा जनजीवन को स्वाभाविक रखने के लिए कहीं मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी तो कहीं माइक से प्रचार किया गया. तृणमूल ने बंद को असफल करार दिया. तृणमूल दावा किया कि अन्य दिनों के तरह जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में उपस्थित सामान्य थी. साथ साथ जिले के सभी बाजार खुले थे. कारखानों में कामकाज सामान्य हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें