बर्नपुर.
इंडियन बैंक का कर्ज नहीं चुकाने पर सोमवार को बैंक के रिकवरी विभाग के मुख्य प्रबंधक प्रवीण कुमार के निर्देश पर बैंक अधिकारियों ने मजिस्ट्रेट तथा पुलिस की मौजूदगी में घर पर कब्जा कर लिया. बैंक कर्मचारियों ने मकान मालिक को घर का जरूरी सामान बाहर निकालने के लिए आधे घंटे का समय दिया. परिजनों द्वारा घर से समान बाहर निकालने के बाद घर को सील कर संपत्ति पर कब्जा कर लिया गया. यहां मौके पर मजिस्ट्रेट अबीदा सुल्ताना, हीरापुर थाना प्रभारी तन्मय राय, रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी, अधिवक्ता संग्राम सिंह आदि मौजूद थे. बैंक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2019 में शंभू नाथ साव ने इंडियन बैंक से लोन लिया था. लेकिन वह उसे चुका नहीं पाये. यह लोन वर्ष 2023 में एनपीए हो गया था. बैंक का करीब 55 लाख रुपये बकाया है. इसके बाद बैंक की ओर से प्रशासन से गुहार लगायी गयी थी. जिलाधिकारी की ओर से इस गिरवी रखी गयी संपत्ति पर कब्जा लेने का आदेश दिया गया था. लेकिन उस आदेश के खिलाफ लोन लेने वाले पक्ष की ओर से डेट ट्रिब्यूनल में अपील की गयी थी. लेकिन वहां भी उनकी अपील को निरस्त कर दिया गया. उसके बाद सोमवार को बैंक अधिकारी कानून के मुताबिक घर पर कब्जा लेने पहुंचे. वहां किरायेदार के साथ काफी हंगामा हुआ, क्योंकि उनका मामला कोर्ट में लंबित है. किरायेदार के हिस्से को छोड़कर बैंक ने बाकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है