बांकुड़ा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बांकुड़ा जिला पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टि से बांकुड़ा शहर इलाके में 128 सीसीटीवी कैमरे लगाये. इनका उद्घाटन बांकुड़ा के एसपी वैभव तिवारी ने किया. पिछले वर्ष 140 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. इससे कुल सीसीटीवी की संख्या 268 तक पहुंच गयी है. जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले वर्ष कैमरे लगने से विभिन्न आपराधिक गतिविधियों की जांच में आसानी हुई है. इसीलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त को और 128 कैमरे लगाये गये. शहर भर में कई प्रवेश और निकास द्वारों पर नये कैमरे लगाये गये हैं. इस तरह शहर भर में करीब 50 जगहों पर ये कैमरे लगाये गये हैं. अस्पताल से सटे इलाके में सीसीटीवी लगाये गये हैं. अकेले अस्पताल परिसर में 20 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. एसपी वैभव तिवारी ने कहा कि इन कैमरों के इस्तेमाल से वे अपराधियों की पहचान कर पायेंगे और तकनीक की मदद से सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी. कोलकाता में हाल में सुरक्षा में कामी की शिकायतों के बाद ही क्या आनन-फानन में शहर में 128 कैमरे लगाये गये, पूछे जाने पर वैभव तिवारी ने कहा कि शहर की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहे हैं. हालांकि हाल की घटनाओं से जिला पुलिस ने सीख ली है. एसपी ने कहा कि हम हमेशा सुधार करने की कोशिश करेंगे. कोई भी चीज 100 फीसदी परफेक्ट नहीं होती. सबसे पहली बात तो यह कि दफ्तर में प्रवेश करते ही यह देखा जाता है कि कैमरे काम कर रहे हैं या नहीं. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कोई दिक्कत नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है