Loading election data...

बासकोपा टोल प्लाजा पर दबंगई, तृणमूल नेता पर केस

पश्चिम बर्दवान के बासकोपा टोल प्लाजा को हंगामा करते हुए फ्री कराने और इससे हुए राजस्व की क्षति के बाद आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता के खिलाफ कांकसा थाने में केस दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 9:42 PM

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान के बासकोपा टोल प्लाजा को हंगामा करते हुए फ्री कराने और इससे हुए राजस्व की क्षति के बाद आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता के खिलाफ कांकसा थाने में केस दर्ज किया गया है. बताया गया है कि मंगलवार को राजबांध के सर्विस रोड की बदहाली से नाराज तृणमूल नेता व अन्य स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए टोल प्लाजा को फ्री कर दिया और चुंगी लिये बिना ही अनेक गाड़ियां वहां से गुजर गयीं. इल्जाम है कि आरोपी तृणमूल नेता ने टोल मैनेजर की पिटाई भी की थी. टोल मैनेजर की गर्दन दबाये हुए तृणमूल नेता की तस्वीर सोशल मीडिया में भी वायरल हुई थी. हालांकि उक्त तस्वीर की सत्यता की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता. उक्त हंगामे और टोल प्लाजा को फ्री करने से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) को लाखों रुपये के राजस्व के नुकसान हुआ. बासकोपा टोल प्लाजा के मैनेजर पवन सिंह की शिकायत पर आरोपी तृणमूल नेता मोहन पाल के खिलाफ कांकसा थाने में उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है. वहीं, टोलप्लाजा में दादागिरी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आरोपों को तृणमूल नेता मोहन पाल ने नकार दिया. इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. उस तृणमूल नेता के समर्थकों ने करीब एक घंटा तक टोल प्लाजा को खुला रखा था. जिससे एनएचएआइ को लाखों की क्षति हुई है. तृणमूल नेता मोहन पाल ने सफाई दी कि टोलप्लाजा से मैनेजर से मारपीट नहीं की गयी. बस उन्हें समझाया गया. स्थानीय लोगों को विश्वास में लेकर कुछ देर तक टोल प्लाजा को फ्री रखा गया. बताया कि एनएच-19 पर राजबाध के पास सर्विस रोड खस्ताहाल है. वहां पानी लगा हुआ है. आये दिन हादसे हो रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों में गुस्सा है. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version