स्कूल ड्रेस को लेकर भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे बीडीओ

बताया गया बुधवार सुबह इसकी जानकारी अधिकारियों व पंचायत समिति के सदस्यों व कर्माध्यक्षों के उपस्थिति में दी जायेगी, पर ऐसा नहीं किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 1:07 AM
an image

पंचायत समिति के सभापति व कर्माध्यक्ष ने लगाया आरोप पुरुलिया. तृणमूल कांग्रेस शासित रघुनाथपुर-01 पंचायत समिति के सभापति व कर्माध्यक्ष ने प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) रविशंकर गुप्ता के खिलाफ स्कूल ड्रेस को लेकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. उनके खिलाफ रघुनाथपुर अनुमंडल अधिकारी से शिकायत भी की है. पंचायत समिति के सभापति सुकुरमनि मुर्मू ने बताया कि अन्य दिनों की तरह मंगलवार शाम करीब 6:00 बजे वह अपना कार्य खत्म कर घर लौटीं, तो कुछ कर्माध्यक्षों ने बताया कि पंचायत समिति के परिसर में विद्यार्थियों के स्कूल ड्रेस से लदे तीन ट्रकों से यूनिफॉर्म उतारे जा रहे हैं. बाद में अधिकारियों से बात करने पर पता चला कि उन्हें विश्वास में लिये बगैर स्कूल परिसर में यूनिफॉर्म से लदे ट्रक मंगवा लिये गये हैं. बताया गया बुधवार सुबह इसकी जानकारी अधिकारियों व पंचायत समिति के सदस्यों व कर्माध्यक्षों के उपस्थिति में दी जायेगी, पर ऐसा नहीं किया गया. सुबह जव वह कार्यालय पहुंचीं, तो देखा कि यहां से तीनों ट्रक नदारद हैं. इसलिए पूरा यकीन है कि यह कार्य यहां के प्रखंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में किया जा रहा था. मंगलवार देर शाम वह खुद यहां मौजूद थे मैं चाहती हूं की पूरी मामले की छानबीन किया जाए एवं जो भी अपराधी है उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाए. इस विषय में कर्माअध्यक्ष डी मनोज कुमार, कालीपद बाउड़ी, प्रदीप माझी ने बताया मंगलवार शाम हम लोगों ने देखा पंचायत समिति के कार्यालय परिसर में ही स्कूल ड्रेस के कपड़े से लगा हुआ तीन ट्रक खड़ा है हम लोगों ने इस विषय में वहां उपस्थित अधिकारी तथा ट्रक के चालकों से पूछने का कोशिश किया तो वे लोग कुछ भी बताने से इनकार कर दिए एवं ट्रक को खड़ा कर फरार हो गए हम लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची एवं प्रखंड विकास अधिकारी रवि शंकर गुप्ता भी मौके पर पहुंचा उनसे पूछने पर उन्होंने भी इसके बारे में विस्तारित जानकारी नहीं दिया तो हम लोगों ने कहा इन ट्रैकों को यहीं रहने दिया जाए बुधवार अधिकारियों पुलिस एवं पंचायत समिति के सभापति तथा कर्मा अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में इसकी पूरी जानकारी प्रदान करने के बाद ही समस्या का हाल होगा पर हम लोगों ने सुबह देखा यहां से तीन ट्रक नजारत है हम लोगों का पूर्ण विश्वास है प्रखंड विकास अधिकारी रवि शंकर गुप्ता के ईसारे पर ही यहां भ्रष्टाचार का कार्य हो रहा था हम लोग इस पूरी प्रक्रिया की जांच कर अपराधी के खिलाफ सजा के मांग करते हुए अनुमंडल अधिकारी को प्रखंड विकास अधिकारी के खिलाफ लिखित आरोप दर्ज किया है. हालांकि इस विषय में रघुनाथपुर प्रखंड एक के विकास अधिकारी रवि शंकर गुप्ता ने कहा मेरे खिलाफ जो आरोप है वह वेबदुनिया है, और सरकार द्वारा विद्यार्थियों के स्कूल ड्रेस के कपड़े तीन ट्रैकों में आया था जिसमें एक रघुनाथपुर प्रखंड एक का और बाकी अन्य दो प्रखंड का था . जिसे नियमों के तहत भेज दिया गया है. पर कोई भी कर्मा अध्यक्ष मुझे लिखित रूप से इन वाहनों को रोकने का आवेदन नहीं किया था इस कारण मैंने वाहनों को अन्य प्रखंडों में भेज दिया. इस पूरी प्रक्रिया में कुछ भी भ्रष्टाचार नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version