रानीगंज. शुक्रवार को दोपहर रानीगंज के शिशु बागान इलाके में पति-पत्नी के बीच अनबन के चलते दिल दहला देनेवाली वारदात हो गयी. घरेलू कलह के दौरान गुस्से में मिर्गी व मानसिक अवसाद से ग्रस्त पति ने आपा खोया और कथित तौर पर अपनी पत्नी को हथौड़ी से पीट-पीट कर मार डाला. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और हत्या के आरोपी पति राकेश शर्मा उर्फ गुड्डू (30) को गिरफ्तार कर लिया. मृत महिला का नाम शिल्पा शर्मा बताया गया है. मौत की पुष्टि के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है. इस हृदय-विदारक घटना की सूचना पाकर पुलिस जब शिशु बागान के उस घर में पहुंची, तो कमरे में महिला लहूलुहान अचेत पड़ी थी और पास ही बैठा उसका आरोपी पति बोतल से पानी पी रहा था. पुलिस के पूछने पर आरोपी ने कहा, “यह मर गयी है. अब जो करना है, सो करिये.” महिला के सिर पर गहरी चोट के निशान और बायां हाथ टूटा मिला है. गुड्डू व शिल्पी के एक बेटा (दो वर्ष) भी है. घटना के बारे में आरोपी के चाचा धुरेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके बड़े भाई दिवंगत गुलाब शर्मा के चार बेटों में से एक बेटा गुड्डू है. गुड्ड व एक अन्य बेटा सपरिवार शिशु बागान में रहते हैं और बाकी दो बेटे अन्य जगहों पर किराये के मकान में रहते हैं. यह भी बताया कि गुड्डू मिर्गी का रोगी है और इन दिनों बेरोजगार भी है. उसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं है. गुड्डू का शिल्पा के साथ प्रेम विवाह हुआ था. यह पूछने पर कि आरोपी अपनी ही पत्नी के प्रति इतना क्रूर कैसे हो गया. धुरेंद्र शर्मा नहीं बता पाये. कहा कि घटना के समय वह मौके पर नहीं थे. कहा जा रहा है कि आरोपी ने हथौड़ी से पीट-पीट कर अपनी ही पत्नी की जान ले ली. पड़ोसियों के मुताबिक दंपती में आये दिन कलह होती थी. कुछ दिन पहले शिल्पा का बायां हाथ टूट गया था. उसने प्लास्टर बांध रखा था. समझा जाता है कि पति की पिटाई से उसका यह हाल हुआ था. आजकल कोई कामधंधा नहीं होने से आरोपी गुड्डू मानसिक रूप से काफी परेशान था. पड़ोसियों ने यह भी बताया कि वह पहले स्वर्णाभूषण की दुकान में काम करता था, लेकिन बेरोजगार होने से मानसिक अवसाद से गुजर रहा था. घटना की खबर पाकर रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त, पुलिस अधिकारी अजय बाग व महिला पुलिस अफसर मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. मामले में आरोपी पति गुड्डू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. घटनास्थल से पुलिस ने कुछ साक्ष्य भी जुटाये हैं. पुलिस ने हथौड़ी व अन्य सामान वाले कमरे को उसी अवस्था में बंद कर ताला लगा दिया है, ताकि शनिवार को फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम पहुंच कर नमूने जुटाये और अपने तरीके से जांच करे. वहीं, इस हत्याकांड के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है