Loading election data...

छिन्नमस्ता नीचूपाड़ा में युवक को पीट कर मार डाला

मृतक का नाम मुकेश चौहान(35) और ठिकाना नीचूपाड़ा ही बताया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 12:40 AM

दो संदिग्धों को पकड़ पुलिस ले गयी थाने, कर रही पूछताछ बर्नपुर. हीरापुर थाना क्षेत्र के छिन्नमस्ता नीचूपाड़ा इलाके में एक युवक को पीट-पीट कर मार डालने की घटना से सनसनी फैल गयी. मृतक का नाम मुकेश चौहान(35) और ठिकाना नीचूपाड़ा ही बताया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात करीब 11:00 बजे मुकेश अपने घर के कुछ दूर सड़क से गुजर रहा था, तभी कुछ अन्य युवक वहां पहुंचे और उस पर लात-घूंसे बरसाने लगे. बेदम पिटाई से मुकेश अधमरा होकर गिर पड़ा. फिर उसे हमलावरों ने पास के खाली मकान में फेंका और फरार हो गये. शनिवार को सुबह कुछ स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी, तो परिजन वहां पहुंचे और अचेत मुकेश को आनन फानन में उठा कर आसनसोल जिला अस्पताल ले गये. वहां इलाज के एक घंटा के दौरान युवक की मौत हो गयी. उसके बाद पीड़ित परिवार ने हीरापुर थाने में जाकर शिकायत की. थाने में केस दर्ज कर पुलिस जांच में लग गयी. मामले में संदेह के आधार पर दो युवकों विजय दास व विशाल दास को पकड़ कर पुलिस थाने ले गयी. वहां दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. घटना के बारे में मुकेश के फुफेरे भाई आदित्य मंडल ने बताया कि शुक्रवार रात उसके भाई की कुछ युवकों से मारपीट हुई थी. मुकेश को बेतहाशा पीटने के बाद आरोपियों ने पास के खाली मकान में छोड़ दिया, जहां रातभर दर्द से वह कराहता रहा. पिटाई की घटना एक आरोपी राजू कर्मकार नामक युवक है, जिसे पुलिस तलाश रही है. इधर, मुकेश के शव का दाह-संस्कार कर दिया गया. मुकेश की शादी नहीं हुई थी. छिन्नमस्ता इलाके में मारपीट से एक युवक की मौत की घटना की स्थानीय पार्षद श्रावणी विश्वास ने भी पुष्टि की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version