Loading election data...

बंगाल: TMC नेता अनुब्रत मंडल समेत 13 लोग 2010 के मंगलकोट विस्फोट मामले में बरी

2010 के मंगलकोट विस्फोट मामले पर सरकारी वकील ने कहा कि कोर्ट ने बीरभूम जिला अध्यक्ष और नेता अनुब्रत मंडल सहित 13 लोगों को बरी कर दिया गया है, कोर्ट को इस मामले में कोई भी प्रमाण नहीं मिले हैं.

By Contributor | September 9, 2022 1:34 PM

इस वक्त की बड़ी खबर है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) समेत 13 लोगों को वर्ष 2010 के मंगलकोट विस्फोट मामले में बरी कर दिया गया है. यह मुद्दा काफी लंबे समय से चल रहा है. बरी होने के बाद अनुब्रत मंडल ने कहा कि सत्य की जीत हुई है. यह झूठा मामला था. मैंने कोई गलत काम नहीं किया.

मंगलकोट विस्फोट मामले में बड़ा फैसला

2010 के मंगलकोट विस्फोट मामले पर शांतोमय बोस (सरकारी वकील) ने कहा कि कोर्ट ने TMC के बीरभूम जिला अध्यक्ष और नेता अनुब्रत मंडल सहित 13 लोगों को बरी कर दिया गया है, कोर्ट को इस मामले में कोई भी प्रमाण नहीं मिले हैं.इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जब टीएमसी के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल जेल से बाहर आएं तो उनका स्वागत किया जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version