बंगाल के भाजपा नेता का आरोप अजय नदी से अवैध खनन कर तृणमूल द्वारा चल रही बालू की लूट
पश्चिम बंगाल के कांकसा ब्लॉक के वन काठी अंचल स्थित अजय नदी से अवैध रूप बालू खनन को लेकर सोमवार को भाजपा कांकसा मंडल की ओर से कांकसा बीएलआरओ को ज्ञापन सौंपा गया. ताकि मामले की जांच जल्द हो सकें.
पश्चिम बंगाल के कांकसा ब्लॉक के वन काठी अंचल स्थित अजय नदी से अवैध रूप बालू खनन को लेकर सोमवार को कांकसा मंडल भाजपा की ओर से कांकसा बीएलआरओ को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन देने पहुंचे मंडल के अन्य भाजपा नेताओं के साथ बर्दवान जिला भाजपा पार्टी उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने बताया की प्रशासन के नाक के नीचे ही खुलेआम अजय नदी के मिट्टी के तल के नीचे छिपे बालू का अवैध खनन कर उसकी तस्करी हो रही है, लेकिन प्रशासन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है .
Also Read: कांकसा प्रखंड के आईसीडीएस केंद्रों में नहीं मिल रहा बच्चों को खाद्य सामग्री
बालू खनन मामले में अब तक नहीं हुई कार्रवाई
भाजपा नेता का कहना है कि इस मामले की कई बार संबंधित विभाग को जानकारी दी गई थी लेकिन विभाग द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. प्रकृति के साथ हम अन्याय नहीं होने देंगे .उन्होंने साफ तौर पर प्रशासन को दोषी करार देते हुए कहा की शासक दल के नेता और कर्मी की मदद की जा रही है. खुलेआम नदी से बालू का खनन कर चोरी किया जा रहा है. पुलिस और प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रही है.
भाजपा की ओर से किया जाएगा आंदोलन
भाजपा नेता ने हुंकार भरते हुए कहा की यदि अविलंब इस दिशा में स्थानीय प्रशासन कोई कदम नहीं उठाती है तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. मौके पर अन्य भाजपा के नेता गण और कार्यकर्ता मौजूद थे. भाजपा नेता रमन शर्मा ने कहा की जिस तरह से समूचे राज्य में अराजकता की स्थिति कायम हो गई है. शासक दल के नेता, मंत्री ,कार्यकर्ता सभी भ्रष्टाचार में लिप्त है. एक के बाद एक नेता और मंत्री का पोल खुल रहा है. राज्य की जनता आगामी चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़